शिमला: शहर के चौड़ा मैदान स्थित ऐतिहासिक धरोहर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी में घूमना अब महंगा हो गया. प्रशासन ने कोरोना का हवाला देते हुए संस्थान में घूमने के लिए टिकट रेट में बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ोतरी चार गुणा की गई है. भारतीय पर्यटकों के लिए जहां टिकट की कीमत 200 रुपये की गई है, तो वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 500 रुपये प्रति टिकट तय की गई है. टिकट फीस को बढ़ाने के पीछे का तर्क भी यह दिया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए गए इंतजामों के चलते महंगा किया गया है.
गार्डन एरिया की टिकट का नहीं बढ़ाया शुल्क
पहले भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये देने पड़ते थे. अब उसे बढ़ाकर 200 रुपये किया गया है. वहीं, विदेशी पर्यटकों को पहले जहां 100 रुपये चुकाने पड़ते थे तो अब उन्हें 500 रुपये देने होंगे. 12 साल से कम आयु के बच्चों, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट में 50 फीसदी की छूट देने का प्रावधान संस्थान की ओर से किया गया है. हालांकि संस्थान के इर्द-गिर्द गार्डन एरिया में घूमने के लिए टिकट के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. उसे पहले की तरह ही मात्र 30 रुपये रखा गया है, लेकिन जो पर्यटक संस्थान के अंदर घूमना चाहते हैं और इसकी वास्तुकला और ऐतिहासिकता से रूबरू होना चाहते हैं उन्हें चार गुणा पैसे देने होंगे.
थर्मल स्कैनिंग के बाद एंट्री
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में कोरोना से बचाव के लिए जगह-जगह हैंड सेनिटाइजर डिस्पेंसर लगाए गए हैं. टिकट काउंटर पर ही आने वाले आगंतुकों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. इसके साथ ही भवन को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है. मास्क की व्यवस्था भी आगंतुकों के लिए की गई है. सामाजिक दूरी का पालन भी किया जा रहा है. एक समय में 20 लोगों को भवन अंदर जाने की अनुमति है.
एक साल के बाद पर्यटकों के लिए खोला गया संस्थान
कोविड-19 की वजह से पर्यटकों के लिए बंद पड़े इस संस्थान को एक साल के बाद खोला गया है. संस्थान को खोलने से पहले ही टिकट की कीमतों में यह वृद्धि संस्थान प्रबंधन की ओर से कर दी गई है. लाखों की संख्या में सैलानी यहां घूमने आते हैं जिससे संस्थान को करोड़ों की आमदनी भी होती है. अब जब टिकट के कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है तो आमदनी में भी इजाफा होना तय है.
पढ़ें: हिमाचल की सेहत का हाल: सीटी स्कैन मशीन की कीमत 55 लाख, मरम्मत पर खर्च कर दिए 2.77 करोड़
पढ़ें: ऊना, नालागढ़ और कोटखाई में खुलेंगे ट्रामा सेंटर, केंद्र से 8.29 करोड़ जारी: सैजल