शिमला: राजधानी शिमला में एक बार फिर वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम लग गया है. केंद्र सरकार भी हिमाचल में पर्यटकों के जमावड़े को लेकर चिंता जता चुकी है. हिमाचल में घूमने आए पर्यटक आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) व कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं.
शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक शोघी से शिमला शहर में 3,126 वाहनों की एंट्री हुई. वहीं, शिमला शहर से सोलन की तरफ वापस 3,243 वाहन लौटे. इतनी गाड़ियां आने से शहर के अंदर जाम लगना लाजिमी है. हालांकि, यहां पर पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक का जिम्मा काफी बेहतरीन तरीके से संभाला है.
वहीं, शनिवार को शहर के कई जगहों में गाड़िया जरूर सड़कों पर रेंगती नजर आईं, लेकिन शिमला पुलिस ने समय रहते ही मोर्चा संभाल लिया और जाम से लोगों को ज्यादा दिक्कतें नहीं आने दी. आज अगर पर्यटकों की संख्या और ज्यादा बढ़ती है, तो निश्चित तौर पर गाड़ियों की संखया में भी बढ़ोतरी होगी. शहर में ट्रैफिक का जिम्मा तो पुलिस ने ठीक से संभाला लिया है, लेकिन पर्यटकों द्वारा अवैध पार्किंग जाम का कारण बन रही है.
शिमला पुलिस ने पर्यटकों के लिए निर्देश जारी किए है कि वह सही तरीके से मास्क पहने और स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे. इन दिनों कुछ पर्यटक शिमला आकर कोरोना नियमों की अवहेलना करते हुए नजर आए हैं. ऐसे में जब पुलिस उन्हें मास्क को सही तरीके से पहनने के लिए बोलती है, तो पर्यटक कहासुनी पर उतर आते हैं.
एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस की टीम ट्रैफिक से निपटने के लिए हमेशा ही तैयार रहती है. वीकेंड पर पर्यटकों की आमद बढ़ने पर गाड़ियों की संख्या भी बढ़ जाती है. जिससे राजधानी में जाम की स्थिति उतपन्न हो जाती है. ऐसे में ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है. जो काफी अच्छा कार्य कर रही है. वहीं, शिमला पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें- मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम