धर्मपुर/मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड का ओर से निर्माण मजदूरों को बच्चों की शादी के लिए अब 51 हजार रुपये मिलेंगे. जिसकी घोषणा बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के मजदूरों की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक के दौरान की.
निर्माण मजदूर फेडेरेशन हिमाचल प्रदेश ने इस सहायता राशि में वृद्धि का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री व बोर्ड का इसके लिए धन्यवाद किया है. फेडरेशन के राज्य महासचिव व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यूनियन लंबे समय से ये विवाह की सहायता राशी बढ़ाने की मांग कर रही थी.
मजदूरों के दो बच्चों को शादी के लिए मिलेंगे 51 हजार रुपये
जिसे आज सीएम जयराम ने पूरा कर दिया गया है. घोषणा के अनुसार निर्माण व मनरेगा व निर्माण मजदूरों के दो बच्चों को शादी के लिए जो 35 हजार मिलता था, उसे बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है.
बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलने वाली सहायता राशि में भी वृद्धि
इसके अलावा मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलने वाली सहायता राशि में भी वृद्धि की गई है. जिसके अनुसार पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाली लड़कियों को आठ हजार रुपये और लड़कों को पांच हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति मिलेगी.
नौवीं से दस जमा दो के लिए लड़कियों को 11 हजार रुपये और लड़कों को आठ हजार रुपये व कालेज की पढ़ाई के लिए 16 और 12 हजार रुपये और एमए की पढ़ाई के लिए 21 और 17 हजार रुपये मिलेंगे. इससे उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण कर रही लड़कियों को अधिकतम 37 हजार और लड़कों को 27 हजार रुपये मिलेंगे.
मेरिट में आने वाले व खेल कूद में भाग लेने वालों को भी मिलेगी अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि
इसके अलावा मेरिट में आने वाले व खेल कूद की जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दस से 50 हजार रुपये तक बोर्ड से दी जाएगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना राहत राशि के रूप में मई माह के लिए दो हजार रुपये जारी करने की भी घोषणा की है. इससे मंडी ज़िला के 37 हजार और धर्मपुर के पांच हजार से ज्यादा मजदूरों को लाभ मिलेगा. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बोर्ड को प्रसूति सहायता और पेंशन की राशी को बढ़ाने का भी जल्दी निर्णय लेना चाहिए और मजदूरों को स्वीकृत सामग्री का वितरण भी तुरन्त करना चाहिए.
पढ़ें: HPTU के 3 नहीं 2 घंटे में देने होंगे एग्जाम, प्रोमोट होने वाले स्टूडेंट्स को भी देनी पड़ेंगे पेपर