ETV Bharat / state

हिमाचल में महिलाओं के प्रति अपराध में हुई वृद्धि, IPC अपराधों में गिरावट - हिमाचल क्राइम न्यूज

यह खुलासा हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मरडी ने गुरुवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में किया. उन्होंने कहा कि रेप व महिला के प्रति अपराधों में पिछले साल की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है.

Increase in crime against women in Himachal, हिमाचल में महिलाओं के प्रति अपराध में हुई वृद्धि
डीजीपी एसआर मरडी
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 4:47 PM IST

शिमला: शांत कहे जाने वाले देवभूमि हिमाचल में भी अब बड़े शहरों की तरह महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ने लगा है, जबकि आईपीसी अपराधों में गिरावट आई है. यह खुलासा हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मरडी ने गुरुवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में किया. उन्होंने कहा कि रेप व महिला के प्रति अपराधों में पिछले साल की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है.

डीजीपी ने कहा कि 2018 में रेप के 345 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2019 में रेप के 358 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें 13 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, महिलाओं के प्रति अपराध में 2018 में 183 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2019 में 229 मामले दर्ज हुए. जिसमें 46 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य पति पत्नी द्वारा दर्ज कराए जाने वाले मामलों में सीधे मामला दर्ज ना कर पहले दोनों को समझाने की कोशिश करना है, ताकि किसी का घर टूटने से बच जाए.

वीडियो.

डीजीपी ने बताया कि वर्ष 2019 में कानून व्यवस्था अत्यंत संतोष जनक रही. इस वर्ष 19924 मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से अधिकतर मामले सुलझा लिए गए हैं. जिस कारण आम जनता में पुलिस के कार्यप्रणाली के प्रति सन्तोष है. उन्होंने बताया कि इस साल हत्या के 69 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2018 में 99 मामले दर्ज हुए थे.

हत्या के प्रयास के 2019 में 54 मामले दर्ज हुए. 2018 में यह 57 था. अपहरण के 2019 में 457 मामले दर्ज हुए जबकि, 2018 में 476 मामले दर्ज हुए थे. मादक पदार्थ अधिनियम के 2019 में 1439 मामले दर्ज हुए. जबकि, 2018 में 1342 थे. 2019 में 327.2 किलो चरस,17.5 किलोग्राम अफीम,1306.7 चूरापोस्त, 21.3 किलोग्राम गांजा, 8.568 किलोग्राम चिट्टा,पकड़े गए है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियां रे पहाड़ा पर केड़ी रेहणी विकासा री रफ्तार कन्ने सियासत री चाल

शिमला: शांत कहे जाने वाले देवभूमि हिमाचल में भी अब बड़े शहरों की तरह महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ने लगा है, जबकि आईपीसी अपराधों में गिरावट आई है. यह खुलासा हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मरडी ने गुरुवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में किया. उन्होंने कहा कि रेप व महिला के प्रति अपराधों में पिछले साल की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है.

डीजीपी ने कहा कि 2018 में रेप के 345 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2019 में रेप के 358 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें 13 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, महिलाओं के प्रति अपराध में 2018 में 183 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2019 में 229 मामले दर्ज हुए. जिसमें 46 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य पति पत्नी द्वारा दर्ज कराए जाने वाले मामलों में सीधे मामला दर्ज ना कर पहले दोनों को समझाने की कोशिश करना है, ताकि किसी का घर टूटने से बच जाए.

वीडियो.

डीजीपी ने बताया कि वर्ष 2019 में कानून व्यवस्था अत्यंत संतोष जनक रही. इस वर्ष 19924 मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से अधिकतर मामले सुलझा लिए गए हैं. जिस कारण आम जनता में पुलिस के कार्यप्रणाली के प्रति सन्तोष है. उन्होंने बताया कि इस साल हत्या के 69 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2018 में 99 मामले दर्ज हुए थे.

हत्या के प्रयास के 2019 में 54 मामले दर्ज हुए. 2018 में यह 57 था. अपहरण के 2019 में 457 मामले दर्ज हुए जबकि, 2018 में 476 मामले दर्ज हुए थे. मादक पदार्थ अधिनियम के 2019 में 1439 मामले दर्ज हुए. जबकि, 2018 में 1342 थे. 2019 में 327.2 किलो चरस,17.5 किलोग्राम अफीम,1306.7 चूरापोस्त, 21.3 किलोग्राम गांजा, 8.568 किलोग्राम चिट्टा,पकड़े गए है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियां रे पहाड़ा पर केड़ी रेहणी विकासा री रफ्तार कन्ने सियासत री चाल

Intro:हिमाचल में महिलाओं के प्रति अपराध में हुई बृद्धि
आईपीसी अपराधों में गिरावट डीजीपी का खुलासा

शिमला।
शांत कहे जाने वाले देवभूमि हिमाचल में भी अब बड़े शहरो की तरह महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ने लगा है। जबकि आईपीसी अपराधो में गिरावट आई है यह खुलासा हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मरडी ने गुरुवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने कहा कि रेप व महिला के प्रति अपराधों में पिछले साल की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है।


Body:डीजीपी ने कहा कि 2018 में रेप के 345 मामले दर्ज हुए थे जबकि 2019में रेप के 358 मामले दर्ज हुए है जिसमे 13मामलो की बढ़ोतरी हुई है।
वही महिलाओं के प्रति अपराध में 2018में 183मामले दर्ज हुए थे जबकि 2019में 229 मामले दर्ज हुए जिसमे 46मामलो की बढ़ोतरी हुई है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस का।उद्देश्य पति पत्नी द्वारा दर्ज कराए जाने वाले मामलो में सीधे मामला दर्ज ना कर पहले दोनों को समझाने की कोशिस करना है ताकि किसी का घर टूटने से बच जाए।


Conclusion:डीजीपी ने बताया कि वर्ष 2019 में कानून ब्यवस्था अत्यंत संतोष जनक रही इस वर्ष 19924 मामले दर्ज किए गए है।जिनमे से अधिकतर मामले सुलझा लिए गए है।
जिस कारण आम जनता में पुलिस के कार्यप्रणाली के प्रति सन्तोष है।
उन्होंने बताया कि इस साल हत्या के 69मामले दर्ज किए गए है जबकि 2018में 99मामले दर्ज हुए थे।
हत्या के प्रयास के 2019में 54मामले दर्ज हुए 2018में यह 57 था। अपहरण के 2019 में 457मामले दर्ज हुए जबकिं 2018में 476 मामले दर्ज हुए थे।
मादक पदार्थ अधिनियम के 2019 में 1439मामले दर्ज हुए जबकिं 2018 में 1342 थे।
2019 में 327.2किलो चरस,17.5किलोग्राम अफीम,1306.7 चूरापोस्त,21.3किलोग्राम गांजा, 8.568किकोग्राम चिट्टा,पकड़े गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.