ETV Bharat / state

15 जून तक IGNOU में जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन - री-रजिस्ट्रेशन 15 जून तक

इग्नू यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राएं जुलाई सत्र के लिए 15 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 6, 2021, 4:19 PM IST

शिमलाः कोविड-19 के कारण भले ही इस समय की परीक्षाओं और क्लासेस को स्थगित किया जा रहा हो, लेकिन अगले सेशन के लिए दाखिले की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार आयोजित की जा रही हैं. इग्नू यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राएं जुलाई सत्र के लिए 15 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.

यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को ignou.ac.in पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद विद्यार्थी खुद को यूनिवर्सिटी के पास रजिस्टर करवा सकेंगे.

पंजीकरण करवाना अनिवार्य

इग्नू में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीजी डिप्लोमा समेत अन्य विषयों की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. वहीं, पहले से पढ़ रहे विद्यार्थी अगर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं, तो उनका दाखिला रद्द हो जाएगा.

जनवरी और जुलाई में होती है इग्नू की परीक्षा

इग्नू में किसी भी शैक्षणिक सत्र के लिए जनवरी और जुलाई सत्र में दाखिला और परीक्षा आयोजित होती है. इसी प्रक्रिया के तहत अब जुलाई सत्र में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. विश्वविद्यालय में पुराने विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में दाखिले के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है.

विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जाएं ऑनलाइन क्लासेस

हर साल इग्नू में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की साप्ताहिक या मासिक रूप से कक्षाएं भी होती रही हैं, लेकिन इस बार फिजिकल कक्षाओं पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में संभव है कि इग्नू अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मुहैया करवाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी तरह बाधित न हो और विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाई का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें- जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

शिमलाः कोविड-19 के कारण भले ही इस समय की परीक्षाओं और क्लासेस को स्थगित किया जा रहा हो, लेकिन अगले सेशन के लिए दाखिले की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार आयोजित की जा रही हैं. इग्नू यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राएं जुलाई सत्र के लिए 15 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.

यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को ignou.ac.in पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद विद्यार्थी खुद को यूनिवर्सिटी के पास रजिस्टर करवा सकेंगे.

पंजीकरण करवाना अनिवार्य

इग्नू में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीजी डिप्लोमा समेत अन्य विषयों की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. वहीं, पहले से पढ़ रहे विद्यार्थी अगर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं, तो उनका दाखिला रद्द हो जाएगा.

जनवरी और जुलाई में होती है इग्नू की परीक्षा

इग्नू में किसी भी शैक्षणिक सत्र के लिए जनवरी और जुलाई सत्र में दाखिला और परीक्षा आयोजित होती है. इसी प्रक्रिया के तहत अब जुलाई सत्र में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. विश्वविद्यालय में पुराने विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में दाखिले के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है.

विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जाएं ऑनलाइन क्लासेस

हर साल इग्नू में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की साप्ताहिक या मासिक रूप से कक्षाएं भी होती रही हैं, लेकिन इस बार फिजिकल कक्षाओं पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में संभव है कि इग्नू अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मुहैया करवाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी तरह बाधित न हो और विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाई का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें- जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.