शिमला: IGMC में सिक्योरिटी कर्मचारी यूनियन और सीटू के बीच चल रहे विवाद को लेकर महिला सिक्योरिटी कर्मचारी ने CM जयराम ठाकुर से IGMC में मुलाकात की. महिला सिक्योरटी कर्मचारी ने पहले सीएम को अपनी आपबीती सुनाने के साथ-साथ ज्ञापन भी सौंपा.
मुलाकात के दौरान महिला कर्मचारी सुनीता ने सीएम को अपना शिकायत पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने आरोप लगाए कि बीते कुछ दिनों से आईजीएमसी को बदनाम करने की कोशिश की के साथ-साथ और अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. महिला कर्मी ने आरोप लगाया कि सीटू नेता आईजीएमसी को बदनाम कर रहे हैं.
शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. महिला ने सीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की है. सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश देंगे.