शिमलाः आईजीएमसी में महिला सुरक्षा गार्ड से सीटू कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है. इस मामले में अब आईजीएमसी गार्डों ने काम करना बंद कर दिया है और वो धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शन पर बैठे सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी विजेंद्र मेहरा की गिरफ्तारी की मांग की है.
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह सीटू के धरना प्रदर्शन के दौरान नेता विजेंद्र मेहरा ने एक महिला सुरक्षा गार्ड के साथ धक्का मुक्की की जिसमें महिला की बाजू टूट गई. जानकारी के मुताबिक अभिलाषा और उसके सहयोगी ड्यूटी के दौरान सीटू नेता को आईजीएमसी में जाने से रोक रहे थे.
महिला सुरक्षा गार्ड अभिलाषा का आरोप है कि विजेंद्र मेहरा ने महिला का गला दबाने की कोशिश की और धक्का मुक्की के कारण बाजू भी टूट गयी. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके घर में दो छोटे-छोटे बच्चे हैं अब उन्हें घर में खाना बनाने में दिक्कतें आएंगी, जिसको लेकर वो परेशान हैं. वहीं. आईजीएमसी के सभी सुरक्षा गार्ड अब इस मामले में धरने पर बैठ गए हैं.
घायल सुरक्षा गार्ड अभिलाषा ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि उनके साथ सीटू नेता ने मार-पीट की, जिससे उनकी बाजू टूट गयी और प्लास्टर चढ़ाने तक की नौबत आ गई. अभिलाषा ने कहा कि जिस महिला सुरक्षा गार्ड संदीपा ने पहले मारपीट की और उन्हीं के समर्थन में सीटू आइजीएमसी में धरना दे रहा है और दोषियों को बचाने की कोशिश मे लगा हुआ है.