शिमलाः आइजीएमसी में तैनात सुरक्षा गार्ड यूनियन ने सीटू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आइजीएमसी सुरक्षा गार्ड यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने रविवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता की. बबलू ने कहा कि सीटू आइजीएमसी में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है.
यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि सीटू आये दिन सुरक्षा कर्मियों पर राजनीतिक दबाव बना रही है, जिसके कारण सुरक्षा कर्मियों का काम करना मुश्किल हो गया है. आइजीएमसी गार्ड ने सीटू को प्रदेश के हर धरने के लिए सुरक्षा गार्डों ने चंदा इक्कठा किया और लगभग 1 लाख 35 हाजर रुपये सीटू को दे चुका है.
बबलू ने कहा कि जब सुरक्षा गार्डों ने सीटू को चंदा देने से मना कर दिया तो सीटू ने गार्डों को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा है. अध्यक्ष बबलू ने कहा कि अगर आईजीएसमी सुरक्षा गार्ड पर कोई हमला होता है तो उसके लिए सीटू सीधे तौर पर जिम्मेवार होगा.
अध्यक्ष बबलू ने कहा कि 15 सितम्बर को भी जब एक महिला गार्ड ड्यूटी के बाद अपने कपड़े चेंज कर रही थी तभी सीटू समर्थित दूसरी सुरक्षा गार्ड संदीपा ने उसके साथ मारपीट की. वहीं, मंगलावर को सीटू आइजीएमसी परिसर में जोरदार प्रदर्शन करता है. जिसमें एक महिला सुरक्षा गार्ड घायल भी हो जाती है.
घायल महिला गार्ड अभिलाषा ने आरोप लगाया है कि विजेंदर मेहरा ने उनपर हमला किया जिससे उनकी बाजू टूट गयी है और चोट के कारण प्लास्टर चढ़ा हुआ है. अभिलाषा ने कहा उनकी छोटी बेटी है और अब वह उसके लिए खाना भी नहीं बना पा रही हैं.
सीटू अध्यक्ष विजेंदर मेहरा के असुरक्षित भवन वाले बयान पर बबलू ने कहा कि आइजीएमसी में रेड क्रॉस की खंडहर भवन में वह 8 सालों से रह रहे हैं. तब सीटू ने असुरक्षित भवन को लेकर क्यों नहीं सवाल उठाए और आज जब सुरक्षा गार्ड यूनियन सीटू से अलग हो गए तो सीटू सुरक्षा गार्डों को दिए गए रूम पर सवाल उठा रहा है.
बबलू ने कहा कि सीटू द्वारा उनका एक ऑडियो वायरल किया गया है, जिसमें एसा कुछ था ही नहीं जिसे वायरल किया जाए. गार्ड युनियन अध्यक्ष बबलू ने सरकार से मांग की है कि महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने वाले सीटू नेता पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए.
वहीं, सीटू अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने यूनियन अध्यक्ष बबलू के आरोपों पर कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं. सीसीटीवी टीवी फुटेज चैक की जाएं उसमें सच्चाई सामने आ जाएगी.