ETV Bharat / state

सुरक्षा गार्ड यूनियन ने CITU पर जड़े गंभीर आरोप, कहा- चंदा देना बंद किया तो अब रचा जा रहा षड्यंत्र

सुरक्षा गार्ड यूनियन आइजीएमसी ने सीटू पर आरोप लगाया कि जब गार्डों के सीटू को चंदा देना बंद कर दिया, उसके बाद सीटू ने सुरक्षा कर्मियों पर राजनीतिक दबाव बनाना शुरु कर दिया. अब सीटू सुरक्षा कर्मियों को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रच रही है.

IGMC security guard and CITU issue shimla
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 7:32 PM IST

शिमलाः आइजीएमसी में तैनात सुरक्षा गार्ड यूनियन ने सीटू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आइजीएमसी सुरक्षा गार्ड यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने रविवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता की. बबलू ने कहा कि सीटू आइजीएमसी में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है.

यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि सीटू आये दिन सुरक्षा कर्मियों पर राजनीतिक दबाव बना रही है, जिसके कारण सुरक्षा कर्मियों का काम करना मुश्किल हो गया है. आइजीएमसी गार्ड ने सीटू को प्रदेश के हर धरने के लिए सुरक्षा गार्डों ने चंदा इक्कठा किया और लगभग 1 लाख 35 हाजर रुपये सीटू को दे चुका है.

बबलू ने कहा कि जब सुरक्षा गार्डों ने सीटू को चंदा देने से मना कर दिया तो सीटू ने गार्डों को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा है. अध्यक्ष बबलू ने कहा कि अगर आईजीएसमी सुरक्षा गार्ड पर कोई हमला होता है तो उसके लिए सीटू सीधे तौर पर जिम्मेवार होगा.

अध्यक्ष बबलू ने कहा कि 15 सितम्बर को भी जब एक महिला गार्ड ड्यूटी के बाद अपने कपड़े चेंज कर रही थी तभी सीटू समर्थित दूसरी सुरक्षा गार्ड संदीपा ने उसके साथ मारपीट की. वहीं, मंगलावर को सीटू आइजीएमसी परिसर में जोरदार प्रदर्शन करता है. जिसमें एक महिला सुरक्षा गार्ड घायल भी हो जाती है.

वीडियो.

घायल महिला गार्ड अभिलाषा ने आरोप लगाया है कि विजेंदर मेहरा ने उनपर हमला किया जिससे उनकी बाजू टूट गयी है और चोट के कारण प्लास्टर चढ़ा हुआ है. अभिलाषा ने कहा उनकी छोटी बेटी है और अब वह उसके लिए खाना भी नहीं बना पा रही हैं.

सीटू अध्यक्ष विजेंदर मेहरा के असुरक्षित भवन वाले बयान पर बबलू ने कहा कि आइजीएमसी में रेड क्रॉस की खंडहर भवन में वह 8 सालों से रह रहे हैं. तब सीटू ने असुरक्षित भवन को लेकर क्यों नहीं सवाल उठाए और आज जब सुरक्षा गार्ड यूनियन सीटू से अलग हो गए तो सीटू सुरक्षा गार्डों को दिए गए रूम पर सवाल उठा रहा है.

बबलू ने कहा कि सीटू द्वारा उनका एक ऑडियो वायरल किया गया है, जिसमें एसा कुछ था ही नहीं जिसे वायरल किया जाए. गार्ड युनियन अध्यक्ष बबलू ने सरकार से मांग की है कि महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने वाले सीटू नेता पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए.

वहीं, सीटू अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने यूनियन अध्यक्ष बबलू के आरोपों पर कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं. सीसीटीवी टीवी फुटेज चैक की जाएं उसमें सच्चाई सामने आ जाएगी.

शिमलाः आइजीएमसी में तैनात सुरक्षा गार्ड यूनियन ने सीटू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आइजीएमसी सुरक्षा गार्ड यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने रविवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता की. बबलू ने कहा कि सीटू आइजीएमसी में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है.

यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि सीटू आये दिन सुरक्षा कर्मियों पर राजनीतिक दबाव बना रही है, जिसके कारण सुरक्षा कर्मियों का काम करना मुश्किल हो गया है. आइजीएमसी गार्ड ने सीटू को प्रदेश के हर धरने के लिए सुरक्षा गार्डों ने चंदा इक्कठा किया और लगभग 1 लाख 35 हाजर रुपये सीटू को दे चुका है.

बबलू ने कहा कि जब सुरक्षा गार्डों ने सीटू को चंदा देने से मना कर दिया तो सीटू ने गार्डों को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा है. अध्यक्ष बबलू ने कहा कि अगर आईजीएसमी सुरक्षा गार्ड पर कोई हमला होता है तो उसके लिए सीटू सीधे तौर पर जिम्मेवार होगा.

अध्यक्ष बबलू ने कहा कि 15 सितम्बर को भी जब एक महिला गार्ड ड्यूटी के बाद अपने कपड़े चेंज कर रही थी तभी सीटू समर्थित दूसरी सुरक्षा गार्ड संदीपा ने उसके साथ मारपीट की. वहीं, मंगलावर को सीटू आइजीएमसी परिसर में जोरदार प्रदर्शन करता है. जिसमें एक महिला सुरक्षा गार्ड घायल भी हो जाती है.

वीडियो.

घायल महिला गार्ड अभिलाषा ने आरोप लगाया है कि विजेंदर मेहरा ने उनपर हमला किया जिससे उनकी बाजू टूट गयी है और चोट के कारण प्लास्टर चढ़ा हुआ है. अभिलाषा ने कहा उनकी छोटी बेटी है और अब वह उसके लिए खाना भी नहीं बना पा रही हैं.

सीटू अध्यक्ष विजेंदर मेहरा के असुरक्षित भवन वाले बयान पर बबलू ने कहा कि आइजीएमसी में रेड क्रॉस की खंडहर भवन में वह 8 सालों से रह रहे हैं. तब सीटू ने असुरक्षित भवन को लेकर क्यों नहीं सवाल उठाए और आज जब सुरक्षा गार्ड यूनियन सीटू से अलग हो गए तो सीटू सुरक्षा गार्डों को दिए गए रूम पर सवाल उठा रहा है.

बबलू ने कहा कि सीटू द्वारा उनका एक ऑडियो वायरल किया गया है, जिसमें एसा कुछ था ही नहीं जिसे वायरल किया जाए. गार्ड युनियन अध्यक्ष बबलू ने सरकार से मांग की है कि महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने वाले सीटू नेता पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए.

वहीं, सीटू अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने यूनियन अध्यक्ष बबलू के आरोपों पर कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं. सीसीटीवी टीवी फुटेज चैक की जाएं उसमें सच्चाई सामने आ जाएगी.

Intro:आईजीएसमी सुरक्षा गार्ड यूनियन ने सीटू पर जड़े गम्भीर आरोप।
महिला सुरक्षा कर्मी से मारपीट की जांच की मांग।
शिमला।
आइजीएमसी में तैनात सुरक्षा गार्ड यूनियन ने सीटू पर गम्भीर आरोप लगाए है। आइजीएमसी सुरक्षा गार्ड यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने रविवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही। बबलू ने कहा कि सीटू आइजीएमसी में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है। सीटू आये दिन सुरक्षा कर्मियों पर राजनीतिक दबाब बना रही है जिसके कारण सुरक्षा कर्मियों का काम करना मुश्किल हो गया है।


Body:बबलू ने कहा कि आइजीएमसी गार्ड सीटू ने लिए हर धरने चाहे वो शहर में हो या किन्नौर में शांगटोंग परियोजना के वर्करों के लिए प्रदर्शन हुए हो सबके लिए सुरक्षा गार्डो ने चंदा इक्कठा किया और लगभग 1लाख 35हाजर रुपए सीटू को दे चुका है। बबलू ने कहा कि लेकिन जब सुरक्षा गार्डों ने सीटू को चंदा देने से मना ओर दिया तो सीटू ने गार्डो को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचना।शुरू कर दिया। इसी कड़ी में बीते रविवार 15सितम्बर को जब एक गार्ड ड्यूटी के बाद अपने कपड़े चेंज कर रही थी तभी सीटू समर्थित सुरक्षा गार्ड संदीपा वहा आती है और सुरक्षा गार्ड दीनपना के साथ मारपीट करती है। ओर मंगलावर को सीटू आइजीएमसी में जोरदार प्रदर्शन करता है जिसमे एक महिला सुरक्षा गार्ड घायल हो जाती है। ।घायल महिला गार्ड अभिलाषा ने आरोप लगाया है कि विजेंदर मेहरा ने उनपर हमला किया जिससे उनकी बाजू टूट गयी है ओर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। अभिलाषा ने कहा उनकी छोटी बेटी है और अब वह उसके लिए खाना भी नही बना सकती है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती है।
अध्यक्ष बबलू ने कहा कि अगर आईजीएसमी सुरक्षा गार्ड पर कोई हमला होता है तो उसके लिए सीटू सीधे तौर पर जिम्मेवार होगा।

8साल से मिला है सुरक्षा कर्मियों को कमरा।
सीटू अध्यक्ष विजेंदर मेहरा के उस बयान पर पलट वार करते हुए बबलू ने कहा कि आइजीएमसी में रेड क्रॉस की खंडहर भवन में वह 8 सालो से रह रहे है तब कभी सीटू ने नही कहा कि अशुरक्षित भवन में क्यो रह रहे हो और आज जब सीटू से अलग हो गए तो सीटू सुरक्षा गार्डों को दिए गए रूम पर सवाल उठा रहा है।

चोरों को पकड़ने के लिए रहते है सादे लिवास में।
बबलू ने बताया कि आइजीएमसी में दिन प्रतिदिन चोरियां बढ़ रही थी इसी को रोकने के लिए आइजीएमसी प्रशासन ने चोरों को पकड़ने के लिए कुछ गार्डो को साढ़े लिवास में रात के समय ड्यूटी पर तैनात किया गया है। और उन्हें कामयाबी भी मिली है और कई चोर रंगे हाथों पकड़े है।


Conclusion:बबलू ने कहा कि सीटू द्वारा उनका एक ऑडियो वायरल किया गया है इसका क्या औचित्य है उन्हें समझ नही आता क्योकि उसमे ऐसा कुछ गलत नही कहा है। ओर सार्वजनिक तौर पर कहि गयी बात है।
बबलू ने सरकार से मांग की है कि महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने वाले सीटू नेता पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की जाए।

वही सीटू अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने कहा है कि उनपर जो आरोप लगाए गए है वह निराधार है सीसी टीवी फुटेज चेक की जाए उसमे सचाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि ऑडियो में खुद बबलू यह बात बोल रहा है कि वह लड़कियों को आगे करके किसी को भी निकाल सकता है इस मामले की भी जांच की जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.