शिमला: आइजीएमसी में ऑर्थो विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉ. अद्वितीय की अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी है. पुलिस प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार डॉ. अद्वितीय की शनिवार को ऑर्थो में ड्यूटी थी, लेकिन जब वह 9 बजे तक अस्पताल नहीं आए तो अन्य चिकित्सकों ने उन्हें फोन किया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. चिकित्सकों का कहना है कि वह शुक्रवार से फोन नहीं उठा रहे थे. जिस पर उन्होंने इस बार की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अद्वितीय के घर जा कर देखा तो दरवाजा बंद था. पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो डॉ. अद्वितीय अपने बेड पर मृत पड़ा था. एएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. वहीं मौत के सही कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी में होला मोहल्ला त्योहार की धूम, गुरूद्वारे में भंडारे का आयोजन