शिमला: एचपीयू के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र में एमबीए कोर्स के लिए काउंसलिंग 27 फरवरी को होगी. मेरिट के तहत छात्रों को यूजी कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा.
इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत सिंह पठानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि एमबीए कोर्स के लिए सत्र 2018-19 की प्रवेश प्रक्रिया करवाई जा रही है. काउंसलिंग प्रकिया 27 फरवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगी.
छात्रों को काउंसलिंग के लिए अपने मूल प्रमाण पत्र और ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी साथ लानी होगी. इक्डोल कोर्स से जुड़ी जानकारी एसएमएस के जरिय छात्रों को उपलब्ध करवाई जाएगी. काउंसलिंग से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्रों के लिए एचपीयू की वेबसाइट के साथ इक्डोल की वेबसाइट पर मुहैया करवाई गई है.