ETV Bharat / state

एचआरटीसी के कर्मियों को जल्द मिलेगी नई वर्दी, निरीक्षण के लिए मैसूर गई थी टीम

एच.आर.टी.सी चालक-परिचालकों को जल्द ही नई वर्दियां मिलेंगी. नई वर्दियों के कपड़े के निरीक्षण को लेकर अभी बीते दिनों शिमला मुख्यालय से निगम चालक व अधिकारियों की एक टीम बेंगलुरु के मैसूर भी गई थी. जहां टीम ने वर्दी के कपड़े की जांच की. जानकारी के अनुसार टीम वर्दी के कपड़े का निरिक्षण कर वापिस भी लौट आई है. वर्दी के ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं. ऐसे में नए साल में निगम चालक परिचालकों को नई वर्दी मिल सकती है.

thumbnail
thumbnail
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 6:42 PM IST

शिमलाः एच.आर.टी.सी चालक-परिचालकों को जल्द ही नई वर्दियां मिलेंगी. कोरोना संकट काल के कारण नई वर्दी को लेकर निगम का प्रोसेस आगे नहीं बढ़ पाया था. लेकिन अब सब कुछ खुल गया है और बसें भी शुरू हो गई है. ऐसे में नई वर्दियों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

निरीक्षण के लिए मैसूर गई थी अधिकारियों की टीम

चालक परिचालकों की नई वर्दियों के कपड़े के निरीक्षण को लेकर अभी बीते दिनों शिमला मुख्यालय से निगम चालक व अधिकारियों की एक टीम बेंगलुरु के मैसूर भी गई थी. जहां टीम ने वर्दी के कपड़े की जांच की. जानकारी के अनुसार टीम वर्दी के कपड़े का निरिक्षण कर वापस भी लौट आई है. वर्दी के ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं.

नए साल में नई वर्दी

ऐसे में नए साल में निगम चालक परिचालकों को नई वर्दी मिल सकती है. निगम कर्मचारियों को हर साल वर्दी मिलती है. लेकिन कोरोना संकट काल में सब कार्य रोक दिए गये थे. ऐसे में चालक परिचालकों के वर्दी खरीद का मामला भी रूक गया था. इस साल कर्मचारियों को वर्दी न मिलने के कारण कर्मचारी पुरानी वर्दी में काम कर रहे हैं. वहीं कई चालकों परिचालकों ने अपनी जेब खर्च से भी नई वर्दीयां खरीदी हैं.

बदल सकता है एच.आर.टी.सी चालक परिचालकों के वर्दी का रंग

मिली जानकरी के अनुसार आगामी समय में एच.आर.टी.सी चालक परिचालकों के वर्दी का रंग बदल सकता है. वर्दी के रंग बदलाव को लेकर निगम कर्मचारियों ने मांग की थी. लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. मौजूदा समय में एच.आर.टी.सी चालक परिचालकों को खाकी वर्दी दी जाती है. पूरे प्रदेश में चालक परिचालक खाकी वर्दी ही पहनते हैं. लेकिन आगामी समय में इसका रंग बदल कर आसमानी रंग हो सकता है. इस पर निगम के फैसले के बाद ही साफ होगा कि चालक परिचालकों की नई वर्दी का क्या रंग होगा.

ये भी पढ़ें: साल 2020: भाजपा के मुखिया को देना पड़ा इस्तीफा, कांग्रेस को मिला नया प्रभारी

शिमलाः एच.आर.टी.सी चालक-परिचालकों को जल्द ही नई वर्दियां मिलेंगी. कोरोना संकट काल के कारण नई वर्दी को लेकर निगम का प्रोसेस आगे नहीं बढ़ पाया था. लेकिन अब सब कुछ खुल गया है और बसें भी शुरू हो गई है. ऐसे में नई वर्दियों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

निरीक्षण के लिए मैसूर गई थी अधिकारियों की टीम

चालक परिचालकों की नई वर्दियों के कपड़े के निरीक्षण को लेकर अभी बीते दिनों शिमला मुख्यालय से निगम चालक व अधिकारियों की एक टीम बेंगलुरु के मैसूर भी गई थी. जहां टीम ने वर्दी के कपड़े की जांच की. जानकारी के अनुसार टीम वर्दी के कपड़े का निरिक्षण कर वापस भी लौट आई है. वर्दी के ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं.

नए साल में नई वर्दी

ऐसे में नए साल में निगम चालक परिचालकों को नई वर्दी मिल सकती है. निगम कर्मचारियों को हर साल वर्दी मिलती है. लेकिन कोरोना संकट काल में सब कार्य रोक दिए गये थे. ऐसे में चालक परिचालकों के वर्दी खरीद का मामला भी रूक गया था. इस साल कर्मचारियों को वर्दी न मिलने के कारण कर्मचारी पुरानी वर्दी में काम कर रहे हैं. वहीं कई चालकों परिचालकों ने अपनी जेब खर्च से भी नई वर्दीयां खरीदी हैं.

बदल सकता है एच.आर.टी.सी चालक परिचालकों के वर्दी का रंग

मिली जानकरी के अनुसार आगामी समय में एच.आर.टी.सी चालक परिचालकों के वर्दी का रंग बदल सकता है. वर्दी के रंग बदलाव को लेकर निगम कर्मचारियों ने मांग की थी. लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. मौजूदा समय में एच.आर.टी.सी चालक परिचालकों को खाकी वर्दी दी जाती है. पूरे प्रदेश में चालक परिचालक खाकी वर्दी ही पहनते हैं. लेकिन आगामी समय में इसका रंग बदल कर आसमानी रंग हो सकता है. इस पर निगम के फैसले के बाद ही साफ होगा कि चालक परिचालकों की नई वर्दी का क्या रंग होगा.

ये भी पढ़ें: साल 2020: भाजपा के मुखिया को देना पड़ा इस्तीफा, कांग्रेस को मिला नया प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.