ETV Bharat / state

आज से थम जाएंगे HRTC की लॉन्ग रूट की बसों के पहिए!, इस जिद पर अड़ी ड्राइवर यूनियन - शिमला में एचआरटीसी चालक यूनियन संघ की प्रेस वार्ता

हिमाचल प्रदेश में HRTC चालक यूनियन सरकार से खासी नाराज़ है. कारण है चालक परिचालकों के नाइट ड्यूज. एचआरटीसी चालक यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर 15 मई से पहले डिप्टी सीएम के साथ यूनियन की बैठक नहीं होती है तो फिर 15 मई से एडवांस पेमेंट पर ही रात्रि सेवाएं दी जाएंगी. पढ़ें पूरा मामला... (HRTC Latest News)

Himachal Pradesh News
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 14, 2023, 3:33 PM IST

Updated : May 15, 2023, 6:10 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में HRTC कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का संकट गहराता जा रहा है. चालक परिचालकों के नाइट ड्यूज को लेकर कर्मचारी व प्रबंधन आमने-सामने हैं. एचआरटीसी चालक यूनियन ने चेतावनी दी है कि आज सुबह से लॉन्ग रूट की बसें नहीं चलेगी और रात्रि सेवा भी बंद कर दी जाएगी और यह ऐसा तब तक चलता रहेगा जब तक प्रबंधन 1 महीने का एडवांस नाइट ड्यूज उनको नहीं देता है.

दरअसल HRTC ड्राइवर यूनियन ने प्रबंधन व सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 15 मई से पहले डिप्टी सीएम के साथ यूनियन की बैठक नहीं होती है तो फिर 15 मई से एडवांस पेमेंट पर ही रात्रि सेवाएं दी जाएंगी. ऐसे में अब अभी तक यूनियन की डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री से मुलाकात नहीं हुई है. यूनियन के प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर का कहना है कि सोमवार से ड्राइवर दिन को ही सेवाएं देंगे. रात्रि सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. इसके साथ ही उन लॉन्ग रूट पर जाने वाली बसों पर भी ड्राइवर नहीं जाएंगे.

मान सिंह ठाकुर का कहना है कि शिमला से चंडीगढ़ रूट पर सुबह शिमला से बस चलती है और शाम को वापस पहुंच जाती हैं, लेकिन जिन रूटों पर सुबह बस चलती और शाम तक अपने आखिर स्टेशन तक नहीं पहुंच पाती हैं, उन रूटों पर ड्राइवर नहीं चलेंगे. शिमला में दिल्ली, हरिद्वार, जम्मू जैसे रूट शामिल हैं. गौरतलब है कि HRTC ड्राइवर व कंडक्टर की 41 महीनों की राशि लंबित थी. इसमें से ड्राइवर व कंडक्टरों को 3 महीने की राशि का भुगतान कर दिया गया है, जबकि 40 महीनों की राशि का भुगतान किया जाना बाकी है. ऐसे में यूनियन ने पहले 7 मई से एडवांस पेमेंट पर रात्रि सेवाओं पर जाने का ऐलान किया था. इस नोटिस पर HRTC प्रबंधन ने 9 मई को यूनियन के साथ वार्ता बुलाई थी, लेकिन इस वार्ता में यूनियन व प्रबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई थी. इस दौरान यूनियन ने फिर 15 मई का नोटिस दिया था.

यूनियन का कहना था कि 15 मई से पहले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ उनकी बैठक करवाई जाए. इस दौरान व अपनी समस्याओं को रखेंगे. अभी तक यूनियन की डिप्टी सीएम से बैठक नहीं हुई है. ऐसे में अब यूनियन ने कल से रात्रि सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है या फिर एडवांस पेमेंट पर ही रात्रि सेवाएं दी जाएंगी.

Read Also- HRTC चालक-परिचालक यूनियन ने दी रात्रि सेवा ठप करने की चेतावनी, बोले: ओवर टाइम नहीं तो रात्रि सेवा नहीं

Read Also- अपने आइडियल को श्रद्धांजलि देने के लिए बिना पैसों के भारत भ्रमण पर निकले दो युवक, अब तक 13 राज्यों का सफर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में HRTC कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का संकट गहराता जा रहा है. चालक परिचालकों के नाइट ड्यूज को लेकर कर्मचारी व प्रबंधन आमने-सामने हैं. एचआरटीसी चालक यूनियन ने चेतावनी दी है कि आज सुबह से लॉन्ग रूट की बसें नहीं चलेगी और रात्रि सेवा भी बंद कर दी जाएगी और यह ऐसा तब तक चलता रहेगा जब तक प्रबंधन 1 महीने का एडवांस नाइट ड्यूज उनको नहीं देता है.

दरअसल HRTC ड्राइवर यूनियन ने प्रबंधन व सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 15 मई से पहले डिप्टी सीएम के साथ यूनियन की बैठक नहीं होती है तो फिर 15 मई से एडवांस पेमेंट पर ही रात्रि सेवाएं दी जाएंगी. ऐसे में अब अभी तक यूनियन की डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री से मुलाकात नहीं हुई है. यूनियन के प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर का कहना है कि सोमवार से ड्राइवर दिन को ही सेवाएं देंगे. रात्रि सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. इसके साथ ही उन लॉन्ग रूट पर जाने वाली बसों पर भी ड्राइवर नहीं जाएंगे.

मान सिंह ठाकुर का कहना है कि शिमला से चंडीगढ़ रूट पर सुबह शिमला से बस चलती है और शाम को वापस पहुंच जाती हैं, लेकिन जिन रूटों पर सुबह बस चलती और शाम तक अपने आखिर स्टेशन तक नहीं पहुंच पाती हैं, उन रूटों पर ड्राइवर नहीं चलेंगे. शिमला में दिल्ली, हरिद्वार, जम्मू जैसे रूट शामिल हैं. गौरतलब है कि HRTC ड्राइवर व कंडक्टर की 41 महीनों की राशि लंबित थी. इसमें से ड्राइवर व कंडक्टरों को 3 महीने की राशि का भुगतान कर दिया गया है, जबकि 40 महीनों की राशि का भुगतान किया जाना बाकी है. ऐसे में यूनियन ने पहले 7 मई से एडवांस पेमेंट पर रात्रि सेवाओं पर जाने का ऐलान किया था. इस नोटिस पर HRTC प्रबंधन ने 9 मई को यूनियन के साथ वार्ता बुलाई थी, लेकिन इस वार्ता में यूनियन व प्रबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई थी. इस दौरान यूनियन ने फिर 15 मई का नोटिस दिया था.

यूनियन का कहना था कि 15 मई से पहले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ उनकी बैठक करवाई जाए. इस दौरान व अपनी समस्याओं को रखेंगे. अभी तक यूनियन की डिप्टी सीएम से बैठक नहीं हुई है. ऐसे में अब यूनियन ने कल से रात्रि सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है या फिर एडवांस पेमेंट पर ही रात्रि सेवाएं दी जाएंगी.

Read Also- HRTC चालक-परिचालक यूनियन ने दी रात्रि सेवा ठप करने की चेतावनी, बोले: ओवर टाइम नहीं तो रात्रि सेवा नहीं

Read Also- अपने आइडियल को श्रद्धांजलि देने के लिए बिना पैसों के भारत भ्रमण पर निकले दो युवक, अब तक 13 राज्यों का सफर

Last Updated : May 15, 2023, 6:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.