शिमला: देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में देश भर में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया गया है. हिमाचल में भी कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक लॉक डाउन कर कर्फ्यू लगाया गया था. अब सरकार ने इसे 14 अप्रैल तक लागू करने के आदेश जारी किए है.
इन आदेशों के बाद अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को शटडाउन करने की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया गया है. एचपीयू कुलपति की ओर से यह निर्देश जारी कर दिए हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों पर पहले ही रोक लगा दी गई थी और 31 मार्च तक विश्वविद्यालय में कक्षाएं बंद कर दी गई थी. इसके बाद सरकार के निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया गया था, इसके बाद शिक्षक और कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे थे. अब 14 अप्रैल तक यही स्थिति एचपीयू में रहेगी और विश्वविद्यालय पूरी तरह से शटडाउन रहेगा.
एचपीयू कुलसचिव की ओर से जारी अधिसूचना के तहत 14 अप्रैल तक एचपीयू पूरी तरह से बंद रहेगा. इस अवधि के दौरान विश्वविद्यालय में कोई भी शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधि नहीं होगी. एचपीयू में कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने यह फैसला कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश और प्रधान शिक्षा सचिव के आदेशों के बाद लिया है.
बता दें कि विश्वविद्यालय में पहले ही 31 मार्च तक कक्षाएं बंद कर दी गई हैं. वहीं, हॉस्टल भी बंद कर दिए गए हैं, जिसके चलते छात्र विश्वविद्यालय से पहले ही अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले आने पर शिक्षक और कर्मचारी भी विश्वविद्यालय ना आए इसे देखते हुए विश्वविद्यालय को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया गया था. शिक्षकों के साथ ही कर्मचारियों को भी छुट्टी कर दी गई थी.
अब 14 अप्रैल तक यह छुट्टियां जारी रहेंगी और एचपीयू बंद रहेगा. हालांकि, इस बीच विश्वविद्यालय में आवश्यक सेवाओं जिसमें स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य, बिजली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेवाएं जारी रहेंगी और इन पर रोक नहीं लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 261 मामले दर्ज, अब तक 308 गिरफ्तार