ETV Bharat / state

HPU कैंपस में बस की चपेट में आया स्टूडेंट, IGMC में चल रहा इलाज

हिमाचल प्रदेश विवि में बस चपेट में आने से स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल. आईजीएमसी शिमला में चल रहा ईलाज. एचपीयू में खड़ी बेतरतीब गाड़ियां बनती हैं हादसे की वजह.

HPU कैंपस में बस की चपेट में आया स्टूडेंट
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 2:29 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पिंक पेटल के पास बस की चपेट में आने से एक छात्र घायल हो गया. हादसा गुरुवार सुबह हुआ है. गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार आईजीएमसी ले जाया गया.

hpu student injured in road accident
HPU कैंपस में बस की चपेट में आया स्टूडेंट

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह विवि के जियोलॉजी विभाग का छात्र लवीस पिंक पेटल के पास खड़ा था. तभी वहां से एचपीयू की बस गुजर रही थी. बस में लवीस का बैग फंस जाने के कारण वह गिर गया.

मौके पर मौजूद छात्रों ने घायल लवीस को इलाज के लिए आईजीएमसी भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. छात्रों का कहना है कि विवि परिसर में खड़ी बेतरतीब गाड़ियां हमेशा परेशानी का सबब बनती है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पिंक पेटल के पास बस की चपेट में आने से एक छात्र घायल हो गया. हादसा गुरुवार सुबह हुआ है. गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार आईजीएमसी ले जाया गया.

hpu student injured in road accident
HPU कैंपस में बस की चपेट में आया स्टूडेंट

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह विवि के जियोलॉजी विभाग का छात्र लवीस पिंक पेटल के पास खड़ा था. तभी वहां से एचपीयू की बस गुजर रही थी. बस में लवीस का बैग फंस जाने के कारण वह गिर गया.

मौके पर मौजूद छात्रों ने घायल लवीस को इलाज के लिए आईजीएमसी भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. छात्रों का कहना है कि विवि परिसर में खड़ी बेतरतीब गाड़ियां हमेशा परेशानी का सबब बनती है.

Intro:एचपीयू का छात्र विवि परिसर में आया बस के निचे हालत गम्भीर

शिमला।
विश्वविद्यालय में गुरुवार सुबह एक जोलॉजी का छात्र बस के निचे आ गया जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया है।घायल का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है।


Body:जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह विश्वविद्यलय परिसर में जोलॉजी का छात्र लवीस परिसर में पिंक पेटल के पास खड़ा था।तबी एचपीयू की बस वहाँ पर आई परिसर में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के कारण लवीस का बैग बस के पीछे फस गया और लवीस गिर गया और बस के नीचे आ गया।मोके पर खड़े साथियो ने घायल लवीस को आइजीएमसी लाए जहाँ उसका इलाज चल रहा है



Conclusion:एचपीयू के छात्रों ने कहा कि परिसर में खड़ी बे तरतीव गाड़िया हमेशा परेशानी का सबब बनते है।
आइजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने मामले की पुष्टि की हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.