शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को बीडीएस के अंतिम सत्र का रिजल्ट घोषित किया गया. इसमें पूरे प्रदेश भर में डेंटल कॉलेज की तीन छात्राओं ने अव्वल स्थान पाया.
गौर रहे कि अव्वल स्थान पाने वाली छात्राएं प्रदेश में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. इसमें प्रथम स्थान पर मोनिका कुमारी, दूसरे स्थान पर श्रेया भारद्वाज तो तीसरे स्थान पर पूनम धीमान ने बाजी मारी.
महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के लिए यह गर्व की बात
मोनिका कुमारी ने 76.81 प्रतिशत, श्रेया ने 75.68 प्रतिशत तो पूनम धीमान ने 75.25 प्रतिशत अंक हासिल किए. राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के लिए यह गर्व की बात है. गौर रहे कि कोविड के दौरान भी कॉलेज में पूरी तरह से छात्रों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया गया, जिसके परिणामाम स्वरूप छात्राओं ने उच्च स्थान पाया.
छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना
वहीं, डेंटल कॉलेज प्रिंसीपल डॉक्टर आशु गुप्ता ने बताया कि सभी छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने कॉलेज फेकल्टी मेंबर का भी आभार जताया. उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और माता पिता को भी शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?