शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 2021-22 सत्र के लिए पीजी कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.admissions.hpushimla.in या www.hpuniv.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे.
इनसे मांगे हैं आवेदन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमएससी फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, गणित, भूगोल, पर्यावरण विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और के एमए के लिए सोशल वर्क, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, हिंदी, संस्कृत, कला, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीति शास्त्र, साइकॉलजी, इतिहास, योग, रूरल डेवलपमेंट, विजुअल आर्ट्स, डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज, पत्रकारिता, एमएड सहित एमकॉम के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा एमटीटीएम, होटल मैनेजमेंट, एमसीए और एमटेक के इच्छुक उम्मीदवारों से भी आवेदन मांगे हैं.
इतनी होगी प्रवेश परीक्षा की फीस
प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के इच्छुक उम्मीदवारों को 700 रुपए और एससी/एसटी, आईआरडीपी और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये फीस रखी गई है. एमसीए और एमटेक के सामान्य के लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को एक हजार रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा करानी होगी.
21 जून तक कर सकेंगे आवेदन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार 21 जून तक आवेदन कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा की तिथि और समय बाद में तय होगी.
IGMC में देर रात तक चली कोरोना संक्रमित की सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवनदान