शिमला. कोरोना महामारी से आये वित्तीय संकट से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश को जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य भूतपूर्व अर्धसैनिक समन्वय एवं कल्याण संघ की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में एक लाख रुपये और पीएम केयर्ज फंड के लिए 51 हजार रुपये के चेक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किया. इस राशि का इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के लिए सुविधा मुहैया कराने में किया जाएगा.
क्या है SDRF?
स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड जिसे हिन्दी में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष भी कहते है (एसडीआरएफ) आपदा प्रतिक्रिया के लिए राज्य सरकारों को उपलब्ध प्राथमिक निधि है. इसका उपयोग तत्काल प्रकृतिक आपदा के लिए राहत कार्यों के खर्चों को पूरा करने और किसी भी अनुकूल परिस्थिति जिसमें महामारी भी शामिल है के लिए किया जाता है.
कोविड-19 के वक्त इसका इस्तेमाल
SDRF की राशि का इस्तेमाल क्वारंटीन केंद्रों, जांच प्रयोगशालाओं, ऑक्सीजन उत्पादन प्लांटों जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने तथा वेंटिलेटर और PPE किट को खरीदने, सैंपल कलेक्शन करने और स्क्रीनिंग फैसिलिटी जैसे क्षेत्रों में और कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों और क्वारंटाइन केंद्रों में रखे गए लोगों के लिए अस्थायी व्यवस्थापन, फूड, कपड़े, मेडिकल केयर और सैंपल इक्टठा करने में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें, चेकिंग स्क्रीनिंग और संपर्कों का पता लगाने संबंधी कार्य तथा महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद के लिए कर सकते है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया आभार व्यक्त
मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए संघ का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस अंशदान से जरूरतमंद लोगों को दुख की घड़ी में राहत प्रदान करने में मदद मिलेगी. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष वी.के. शर्मा और अन्य लोग उपस्थित थे.