शिमला: समग्र शिक्षा योजना के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 443.18 करोड़ की राशि जारी की है. केंद्र सरकार की ओर से राशि जारी करने पर सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर एचआरडी मंत्रालय का शुक्रिया अदा किया है.
वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. इस राशि को प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए खर्च किया जाएगा.जारी राशि को छात्रों के लिए मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म, लाइब्रेरी के निर्माण, स्कूल भवनों के निर्माण, छात्रों की स्कॉलरशिप समेत अन्य चिजों पर खर्च किया जाएगा.
-
हर्ष का विषय है कि समग्र शिक्षा योजना के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हिमाचल को 443.18 करोड़ की राशि जारी की है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस राशि को शिक्षा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए व्यय किया जाएगा।
राशि जारी करने के लिए @HRDMinistry का हार्दिक आभार व प्रदेशवासियों को बधाई।#शिखरकीओरहिमाचल https://t.co/ZnMteaSq9W
">हर्ष का विषय है कि समग्र शिक्षा योजना के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हिमाचल को 443.18 करोड़ की राशि जारी की है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 23, 2020
इस राशि को शिक्षा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए व्यय किया जाएगा।
राशि जारी करने के लिए @HRDMinistry का हार्दिक आभार व प्रदेशवासियों को बधाई।#शिखरकीओरहिमाचल https://t.co/ZnMteaSq9Wहर्ष का विषय है कि समग्र शिक्षा योजना के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हिमाचल को 443.18 करोड़ की राशि जारी की है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 23, 2020
इस राशि को शिक्षा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए व्यय किया जाएगा।
राशि जारी करने के लिए @HRDMinistry का हार्दिक आभार व प्रदेशवासियों को बधाई।#शिखरकीओरहिमाचल https://t.co/ZnMteaSq9W
बता दें कि पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 24 मई 2018 को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'समग्र शिक्षा योजना' की शुरुआत की थी. योजना का उद्देश्य स्कूली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और समग्र विकास की ओर अग्रसर करना है.
पढ़ें: फर्जी डिग्री मामले पर अब सात माह बाद जागी सरकार, नियामक आयोग को दिए जांच के आदेश