शिमला: बीते नवंबर से भंग चल रही हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ेगा. कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी नहीं मिल पाई है. ऐसे में फरवरी 2020 में ही नई कार्यकारिणी का गठन हो सकता है.
हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल से कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा कर चुके हैं. कार्यकारिणी में कौन होगा इसकी लिस्ट भी तैयार कर आलाकमान को भेज दी है. अब कांग्रेस आलाकमान के मुहर लगने की देर है.
वहीं, पार्टी के कई नेता भी अपने चहेतों को अहम पदों पर तैनात करने के लिए दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान ने नवम्बर माह में प्रदेश जिला और ब्लॉक कार्यकारिणियों को भंग कर दिया था साथ ही पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर को पद पर बनाए रखा है. बीते दो महीने से प्रदेश में अकेले कुलदीप राठौर ही कांग्रेस पार्टी की कमान संभाले हुए हैं.
हालांकि कुलदीप राठौर ने पदाधिकारियों की सूची तैयार कर बीते माह ही कांग्रेस आलाकमान को सौंप दी है. अब हाईकमान से इसकी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.
कुलदीप राठौर ने कहा कि बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ भी मुलाकात की थी. इस दौरान प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा की गई थी. साथ ही कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को प्रदेश में कांग्रेस के किए गए कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया है.