सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हमने वन मंजूरी लेने की प्रक्रिया को तेज किया है. अब जिला डीसी और डीएफओ की कमेटी 15 दिन में एक बैठक कर केसों को अपलोड करेंगे.
HP Budget Session: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी कार्यवाही - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
16:42 March 16
15:56 March 16
हमने वन मंजूरी लेने की प्रक्रिया को तेज किया है: CM सुक्खू
15:56 March 16
एफसीए के केसों के लिए बनाई जाए उच्च स्तरीय कमेटी: धर्माणी
कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने संकल्प पेश किया. वहीं, बिना एफआरए और एफसीए की अनुमति के बने भवनों सड़कों को एक मुश्त मंजूरी देने का संकल्प. एफसीए के केसों के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए जो अप्रूवल को फैसिलिटेट करे.
13:12 March 16
हिमाचल बनेगा ग्रीन एनर्जी स्टेट, वाटर सेस एक्ट किया गया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल जल्द ही ग्रीन एनर्जी स्टेट बनेगा. इस साल अक्टूबर तक हिमाचल में सोलर पॉवर से 200 मेगावाट बिजली जनरेट की जाएगी. वहीं, वाटर सेस पर बहस के बाद सदन में वाटर सेस एक्ट पारित कर दिया गया है.
12:55 March 16
जयराम बोले: ऐसा न हो हिमाचल में निवेश करने ते कतराएं कंपनियां
वाटर सेस के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हम इसके विरोधी नहीं हैं. इस वक्त हमें प्रदेश की आर्थिक स्थिति की ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े प्रोजेक्ट्स लगाने के स्कोप हैं, वो इससे प्रभावित न हों. कहीं ऐसा न हो मंहगी बिजली देखकर कंपनियां हिमाचल में निवेश करने ते कतराएं.
12:39 March 16
पावर प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए बनेगा आयोग
वाटर सेस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अध्यादेश तब लाया जाता है जब अधिकार हमारा हो और हम उससे वंचित हों. एक माह के अंदर 172 पावर प्रोजेक्ट्स का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए एक आयोग बनेगा. CM ने कहा कि लोगों पर कोई इसका बोझ नहीं पड़ेगा.
12:33 March 16
वाटर सेस का फैसला एक तरफा नहीं, शांता कुमार भी करते थे इसका समर्थन: डीप्टी CM
सदन में वाटर सेस के मुद्दे पर डीप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये आज से कानून बनने जा रहा है. शांता कुमार भी वाटर सेस की वकालत करते रहे हैं, लेकिन मामला कभी सिरे नहीं चढ़ा. पानी राज्य का विषय है. प्रदेश में 172 प्रोजेक्ट लगे हैं, उनसे सेस लिया जाएगा. हमने कोई एक तरफा कोई बात नहीं की है. हम आपसे सहयोग की अपील करते हैं. डीप्टी सीएम ने कहा कि उतराखंड और जम्मू कश्मीर पहले ही इसे लगा चुके हैं. इसका उपभोक्ता पर कोई असर नहीं होगा.
12:26 March 16
आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट: पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार GDP वृद्धि दर में आएगी कमी
आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट: पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2021-22 कि तुलना में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान हिमाचल की वास्तविक जीडीपी स्थिर भावों पर 8143 करोड़ रुपये अधिक होगी. राज्य की आय के प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के दौरान वास्तविक जीडीपी में पिछले वर्ष के 7.6 प्रतिशत की तुलना में 6.4 प्रतिशत वृद्धि होगी. यानी पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार वृद्धि दर कम है.
12:14 March 16
आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट में खुलासा- कोविड के बाद बिगड़ी अर्थव्यवस्था में हुई रिकवरी
सदन में रखी गई राज्य की आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार कोविड के बाद बिगड़ी अर्थव्यवस्था में अब रिकवरी हो चुकी है. हिमाचल में प्रति व्यक्ति आय वित्त वर्ष 2002-2023 में 2 लाख 22 हजार 227 पहुंची. जो राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय से 51,607 रुपये अधिक है.
12:02 March 16
CM ने सदन में रखी आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 की कॉपी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 की कॉपी सदन में रख दी है.
11:58 March 16
CM बोले: पेपर लीक हो गया और सोती रही भाजपा सरकार
सदन में पेपर लीक मामले पर भी CM सुक्खू ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आयोग में पेपर लीक हो गया और इनकी सरकार सोई रही. इसकी जिम्मेदारी किसकी थी, भाजपा जवाब दे.
11:56 March 16
CM सुक्खू ने किया निंद प्रस्ताव का समर्थन
उद्योग मंत्री और विधायक हर्षवर्धन चौहान द्वारा विपक्ष के व्यवहार को लेकर लाए गए निंदा प्रस्ताव का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी समर्थन किया है.
11:50 March 16
जयराम ठाकुर के आरोपों पर CM सुक्खू का पलटवार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि आज सुबह उन्हें CM से मिलने नहीं दिया गया. जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि पांच साल आप भी CM रहे हैं. आपका स्वभाव सादगी वाला है. लेकिन, आज आप झूठ बोल रहे हैं की आपको मुझसे मिलने नहीं दिया गया. मैं तो आपके घर भी मिलने आ जाऊंगा. CM ने कहा कि कोई संस्थान तब खुलेगा, जब उसके लिए बजट होगा. जब पूर्व सरकार ने बजट रखा ही नहीं, तो संस्थान कहां से खुलेगा और कैसे चलेगा.
11:46 March 16
CM सुक्खू बोले: चर्चा का दिया था मौका, लेकिन नहीं माना विपक्ष
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डी-नोटिफिकेशन के मुद्दे पर विपक्ष को चर्चा का समय दिया गया था. लेकिन, विपक्ष को चर्चा करनी ही नहीं है. इसिलिए विपक्ष बार-बार वॉकआउट कर रहा है.
11:24 March 16
विपक्ष के व्यवहार को लेकर लाया गया निंदा प्रस्ताव
उद्योग मंत्री और विधायक हर्षवर्धन चौहान ने विपक्ष के व्यवहार को लेकर सदन में निंदा प्रस्ताव लाया है. जिस पर कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सदन अच्छे व्यवहार के लिए जाना जाता है. हमे इस तरह की हरकतें नहीं करनी चाहिए. CM छोटे से छोटे कार्यकर्ता की भी बात सुनते हैं, लेकिन इस तरह का व्यवहार सही नहीं है. किसी को CM से मिलने से कभी नहीं रोका गया. सदन इसलिए है कि यहां बैठकर बात करें. इस तरह के व्यवहार की मैं निंदा करता हूं.
11:19 March 16
सदन में फिर गरमाया डी-नोटिफिकेशन मुद्दा, विपक्ष ने किया वॉकआउट
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में फिर डी-नोटिफिकेशन का मुद्दा गरमा गया है. इसके विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.
11:18 March 16
नेता प्रतिपक्ष का CM से आग्रह, तालाबंदी के फैसले पर दोबारा करें विचार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि संस्थानों को बंद करने के फैसले पर सरकार दोबारा विचार करे.
11:09 March 16
संस्थानों की तालाबंदी को लेकर फिर हंगामा, विपक्ष ने शुरू की नारेबाजी
विधानसभा में संस्थानों की तालाबंदी को लेकर फिर हंगामा शुरू हो गया है. प्रश्नकाल के शुरू होते ही विपक्ष ने संस्थानों को बंद करने के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी है.
11:06 March 16
विधानसभा पहुंचे अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सदन की कार्यवाही शुरू
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.
09:20 March 16
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है.
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. वहीं, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने CM ऑफिस के बाहर नारेबाजी की. बीजेपी के विधायक लोहे की चेन और ताले लेकर विधानसभा पहुंचे और डी-नोटिफिकेशन के विरोध में पहले तो प्रदर्शन किया. फिर अंदर जाकर CM ऑफिस के बाहर की नारेबाजी की. बता दें कि बीते दो दिनों से विपक्ष इस मुद्दे को लेकर वॉकआउट कर रहा है. वहीं, आज भी विपक्ष इस मुद्दे पर वॉकआउट कर सकता है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखेंगे. साथ ही वाटर सेस और नगर निगम संशोधन विधेयक पर चर्चा के बाद उसे पारित किया जाएगा. हालांकि ये विधेयक बुधवार को पारित होने थे, लेकिन दूसरे दिन नियम-67 के तहत स्थगन प्रस्ताव को लेकर आए नोटिस पर चर्चा हुई. चूंकि स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए स्पीकर की तरफ से सारा दिन तय किया गया था, लिहाजा अब विधेयक आज तीसरे दिन पारित होंगे.
16:42 March 16
15:56 March 16
हमने वन मंजूरी लेने की प्रक्रिया को तेज किया है: CM सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हमने वन मंजूरी लेने की प्रक्रिया को तेज किया है. अब जिला डीसी और डीएफओ की कमेटी 15 दिन में एक बैठक कर केसों को अपलोड करेंगे.
15:56 March 16
एफसीए के केसों के लिए बनाई जाए उच्च स्तरीय कमेटी: धर्माणी
कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने संकल्प पेश किया. वहीं, बिना एफआरए और एफसीए की अनुमति के बने भवनों सड़कों को एक मुश्त मंजूरी देने का संकल्प. एफसीए के केसों के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए जो अप्रूवल को फैसिलिटेट करे.
13:12 March 16
हिमाचल बनेगा ग्रीन एनर्जी स्टेट, वाटर सेस एक्ट किया गया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल जल्द ही ग्रीन एनर्जी स्टेट बनेगा. इस साल अक्टूबर तक हिमाचल में सोलर पॉवर से 200 मेगावाट बिजली जनरेट की जाएगी. वहीं, वाटर सेस पर बहस के बाद सदन में वाटर सेस एक्ट पारित कर दिया गया है.
12:55 March 16
जयराम बोले: ऐसा न हो हिमाचल में निवेश करने ते कतराएं कंपनियां
वाटर सेस के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हम इसके विरोधी नहीं हैं. इस वक्त हमें प्रदेश की आर्थिक स्थिति की ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े प्रोजेक्ट्स लगाने के स्कोप हैं, वो इससे प्रभावित न हों. कहीं ऐसा न हो मंहगी बिजली देखकर कंपनियां हिमाचल में निवेश करने ते कतराएं.
12:39 March 16
पावर प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए बनेगा आयोग
वाटर सेस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अध्यादेश तब लाया जाता है जब अधिकार हमारा हो और हम उससे वंचित हों. एक माह के अंदर 172 पावर प्रोजेक्ट्स का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए एक आयोग बनेगा. CM ने कहा कि लोगों पर कोई इसका बोझ नहीं पड़ेगा.
12:33 March 16
वाटर सेस का फैसला एक तरफा नहीं, शांता कुमार भी करते थे इसका समर्थन: डीप्टी CM
सदन में वाटर सेस के मुद्दे पर डीप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये आज से कानून बनने जा रहा है. शांता कुमार भी वाटर सेस की वकालत करते रहे हैं, लेकिन मामला कभी सिरे नहीं चढ़ा. पानी राज्य का विषय है. प्रदेश में 172 प्रोजेक्ट लगे हैं, उनसे सेस लिया जाएगा. हमने कोई एक तरफा कोई बात नहीं की है. हम आपसे सहयोग की अपील करते हैं. डीप्टी सीएम ने कहा कि उतराखंड और जम्मू कश्मीर पहले ही इसे लगा चुके हैं. इसका उपभोक्ता पर कोई असर नहीं होगा.
12:26 March 16
आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट: पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार GDP वृद्धि दर में आएगी कमी
आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट: पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2021-22 कि तुलना में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान हिमाचल की वास्तविक जीडीपी स्थिर भावों पर 8143 करोड़ रुपये अधिक होगी. राज्य की आय के प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के दौरान वास्तविक जीडीपी में पिछले वर्ष के 7.6 प्रतिशत की तुलना में 6.4 प्रतिशत वृद्धि होगी. यानी पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार वृद्धि दर कम है.
12:14 March 16
आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट में खुलासा- कोविड के बाद बिगड़ी अर्थव्यवस्था में हुई रिकवरी
सदन में रखी गई राज्य की आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार कोविड के बाद बिगड़ी अर्थव्यवस्था में अब रिकवरी हो चुकी है. हिमाचल में प्रति व्यक्ति आय वित्त वर्ष 2002-2023 में 2 लाख 22 हजार 227 पहुंची. जो राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय से 51,607 रुपये अधिक है.
12:02 March 16
CM ने सदन में रखी आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 की कॉपी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 की कॉपी सदन में रख दी है.
11:58 March 16
CM बोले: पेपर लीक हो गया और सोती रही भाजपा सरकार
सदन में पेपर लीक मामले पर भी CM सुक्खू ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आयोग में पेपर लीक हो गया और इनकी सरकार सोई रही. इसकी जिम्मेदारी किसकी थी, भाजपा जवाब दे.
11:56 March 16
CM सुक्खू ने किया निंद प्रस्ताव का समर्थन
उद्योग मंत्री और विधायक हर्षवर्धन चौहान द्वारा विपक्ष के व्यवहार को लेकर लाए गए निंदा प्रस्ताव का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी समर्थन किया है.
11:50 March 16
जयराम ठाकुर के आरोपों पर CM सुक्खू का पलटवार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि आज सुबह उन्हें CM से मिलने नहीं दिया गया. जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि पांच साल आप भी CM रहे हैं. आपका स्वभाव सादगी वाला है. लेकिन, आज आप झूठ बोल रहे हैं की आपको मुझसे मिलने नहीं दिया गया. मैं तो आपके घर भी मिलने आ जाऊंगा. CM ने कहा कि कोई संस्थान तब खुलेगा, जब उसके लिए बजट होगा. जब पूर्व सरकार ने बजट रखा ही नहीं, तो संस्थान कहां से खुलेगा और कैसे चलेगा.
11:46 March 16
CM सुक्खू बोले: चर्चा का दिया था मौका, लेकिन नहीं माना विपक्ष
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डी-नोटिफिकेशन के मुद्दे पर विपक्ष को चर्चा का समय दिया गया था. लेकिन, विपक्ष को चर्चा करनी ही नहीं है. इसिलिए विपक्ष बार-बार वॉकआउट कर रहा है.
11:24 March 16
विपक्ष के व्यवहार को लेकर लाया गया निंदा प्रस्ताव
उद्योग मंत्री और विधायक हर्षवर्धन चौहान ने विपक्ष के व्यवहार को लेकर सदन में निंदा प्रस्ताव लाया है. जिस पर कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सदन अच्छे व्यवहार के लिए जाना जाता है. हमे इस तरह की हरकतें नहीं करनी चाहिए. CM छोटे से छोटे कार्यकर्ता की भी बात सुनते हैं, लेकिन इस तरह का व्यवहार सही नहीं है. किसी को CM से मिलने से कभी नहीं रोका गया. सदन इसलिए है कि यहां बैठकर बात करें. इस तरह के व्यवहार की मैं निंदा करता हूं.
11:19 March 16
सदन में फिर गरमाया डी-नोटिफिकेशन मुद्दा, विपक्ष ने किया वॉकआउट
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में फिर डी-नोटिफिकेशन का मुद्दा गरमा गया है. इसके विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.
11:18 March 16
नेता प्रतिपक्ष का CM से आग्रह, तालाबंदी के फैसले पर दोबारा करें विचार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि संस्थानों को बंद करने के फैसले पर सरकार दोबारा विचार करे.
11:09 March 16
संस्थानों की तालाबंदी को लेकर फिर हंगामा, विपक्ष ने शुरू की नारेबाजी
विधानसभा में संस्थानों की तालाबंदी को लेकर फिर हंगामा शुरू हो गया है. प्रश्नकाल के शुरू होते ही विपक्ष ने संस्थानों को बंद करने के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी है.
11:06 March 16
विधानसभा पहुंचे अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सदन की कार्यवाही शुरू
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.
09:20 March 16
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है.
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. वहीं, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने CM ऑफिस के बाहर नारेबाजी की. बीजेपी के विधायक लोहे की चेन और ताले लेकर विधानसभा पहुंचे और डी-नोटिफिकेशन के विरोध में पहले तो प्रदर्शन किया. फिर अंदर जाकर CM ऑफिस के बाहर की नारेबाजी की. बता दें कि बीते दो दिनों से विपक्ष इस मुद्दे को लेकर वॉकआउट कर रहा है. वहीं, आज भी विपक्ष इस मुद्दे पर वॉकआउट कर सकता है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखेंगे. साथ ही वाटर सेस और नगर निगम संशोधन विधेयक पर चर्चा के बाद उसे पारित किया जाएगा. हालांकि ये विधेयक बुधवार को पारित होने थे, लेकिन दूसरे दिन नियम-67 के तहत स्थगन प्रस्ताव को लेकर आए नोटिस पर चर्चा हुई. चूंकि स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए स्पीकर की तरफ से सारा दिन तय किया गया था, लिहाजा अब विधेयक आज तीसरे दिन पारित होंगे.