ETV Bharat / state

अनलॉक-1 के पहले चरण में ठियोग में खुले ढाबे, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान

कोरोना कहर के कारण हर कोई परेशान है. सभी की जिंदगी में मानो कोरोना ने ग्रहण लगा दिया हो. वहीं, कोरोना की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी के कामकाज बंद थे. लंबे कर्फ्यू के बाद सरकार ने धीरे धीरे लोगों को छूट देने की कवायद शुरू कर दी है.

dhabas in theog
ठियोग में खुले ढाबे
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:39 PM IST

ठियोग/शिमला: भारत में कोरोना महामारी से 8500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. विगत वर्ष दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर से सामने आए कोरोना वायरस (कोविड-19) से अभी 186 से अधिक देश प्रभावित हैं. भारत इन देशों की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

कोरोना कहर के कारण हर कोई परेशान है. सभी की जिंदगी में मानो कोरोना ने ग्रहण लगा दिया हो. वहीं, कोरोना की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी के कामकाज बंद थे. लंबे कर्फ्यू के बाद सरकार ने धीरे-धीरे लोगों को छूट देने की कवायद शुरू कर दी है.

अनलॉक के पहले चरण में बसें चलने के बाद अब सरकार ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए होटल्स ओर ढाबों को कुछ नियमो के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने होटल और ढ़ाबों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन्हें खोलने की अनुमति प्रदान की है.

वीडियो.

सरकार से जारी आदेशो के बाद ठियोग बाजार में भी ढाबों मालिकों ने अपना काम काज शुरू कर दिया. इस दौरान ढाबो में लोग चाय पीते नजर आए. साथ ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया था और सभी ने मास्क भी पहना हुआ था.

बता दें कि सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 2,97,535 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है. इनमें 8,498 मरने वालों की संख्या भी शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 396 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,956 लोगों को संक्रमित पाया गया.

ठियोग/शिमला: भारत में कोरोना महामारी से 8500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. विगत वर्ष दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर से सामने आए कोरोना वायरस (कोविड-19) से अभी 186 से अधिक देश प्रभावित हैं. भारत इन देशों की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

कोरोना कहर के कारण हर कोई परेशान है. सभी की जिंदगी में मानो कोरोना ने ग्रहण लगा दिया हो. वहीं, कोरोना की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी के कामकाज बंद थे. लंबे कर्फ्यू के बाद सरकार ने धीरे-धीरे लोगों को छूट देने की कवायद शुरू कर दी है.

अनलॉक के पहले चरण में बसें चलने के बाद अब सरकार ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए होटल्स ओर ढाबों को कुछ नियमो के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने होटल और ढ़ाबों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन्हें खोलने की अनुमति प्रदान की है.

वीडियो.

सरकार से जारी आदेशो के बाद ठियोग बाजार में भी ढाबों मालिकों ने अपना काम काज शुरू कर दिया. इस दौरान ढाबो में लोग चाय पीते नजर आए. साथ ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया था और सभी ने मास्क भी पहना हुआ था.

बता दें कि सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 2,97,535 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है. इनमें 8,498 मरने वालों की संख्या भी शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 396 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,956 लोगों को संक्रमित पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.