शिमला: देश में जातिगत जनगणना पर छिड़ी बहस के बीच बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मोदी सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिन्होंने लंबे समय से देश को जातियों में बांटने का काम किया है, वो आज जातिगत गणना को लेकर सवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले नौ साल में चुनाव के समय जाति और धर्म की बात करती रही है. यह सरकार चुनावों के समय संविधान बदलने की बात करती रही है. उन्होंने कहा कि देश को बांटने का सवाल तो भाजपा से पूछा जाना चाहिए. भाजपा की राजनीति शुरू से ही देश को बांटने की रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त भाजपा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जाति के मुद्दे को हवा दे रही है.
'मोदी सरकार ने की चुनाव टालने की कोशिश': दरअसल, पांच राज्यों में चुनाव घोषित होने पर बागवानी मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव टालने की कोशिश की है. मोदी सरकार ने एक देश एक चुनाव का नारा देकर 5 राज्यों के चुनाव टालने की भरपूर कोशिश की, लेकिन मोदी सरकार इसमें कामयाब नहीं रही. अगर ऐसा किया होता तो लोकतंत्र के कोई मायने नहीं रह जाते. उन्होंने कहा कि आज देश के पांच प्रदेशों में चुनाव की घोषणा हुई है, यह लोकतंत्र की जीत है. कांग्रेस इन चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.
'देश में अघोषित इमरजेंसी': जगत सिंह नेगी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज के समय में लोकतंत्र को केंद्र की भाजपा सरकार ने खतरा पैदा किया है, ऐसा आज तक नहीं हुआ है. देश में एक तरह से अघोषित इमरजेंसी लागू की गई है. सरकार से पूछने वालों को बारी-बारी से नजरबंद करने की कोशिश की जा रही है. कोई नागरिक अगर प्रश्न पूछता है तो ईडी और सीबीआई उसके पीछे लगाया जा रहा है.ऐसा करके मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई के अधिकारियों को एक्सटेंशन दी जा रही है, जबकि सुप्रीम कोर्ट बार-बार उनको एक्सटेंशन देने को लेकर को गलत ठहरा रही है.