ETV Bharat / state

हिमाचल की पहली महिला कॉन्स्टेबल सम्मानित, 2013 में डीएसपी पद से हुईं थी रिटायर - Governor Bandaru Dattatreya

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश की पहली महिला कॉन्स्टेबल रानी देवी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया. रानी देवी 1973 में प्रदेश पुलिस में भर्ती हुईं थी. 2013 में वह डीएसपी पद से रिटायर हुईं.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 8:25 PM IST

शिमला: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में रिज मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश की पहली महिला कॉन्स्टेबल रानी देवी को सम्मानित किया गया.

1973 में पुलिस में शामिल हुईं थी रानी देवी

हिमाचल प्रदेश पुलिस से 2013 में बतौर डीएसपी रिटायर होने वाली रानी देवी को 1973 में पहली महिला पुलिस कर्मी बनी थी. उस दौर में हिमाचल प्रदेश पुलिस में सिर्फ पुरुष कर्मचारियों का ही बोलबाला था. एएसआई अकाउंटेंट के पद पर तैनात पिता दाता राम शर्मा की असमय हुई मौत के बाद महज 17 साल की उम्र में इंटर की पढ़ाई कर रही रानी शर्मा को फोर्स ज्वाइन करनी पड़ी.

वीडियो.

युवा पीढ़ी से पुलिस में भर्ती होने की अपील

रानी को कुल्लू एयरपोर्ट में महिला यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए तैनात कर दिया गया. करीब डेढ़ साल तक वहां ड्यूटी के बाद 1975 में महिला पुलिस कर्मियों का एक पूरा बैच तैयार हो गया. इस बैच के साथ ही रानी और अन्य ने 1975 में पुलिस की ट्रेनिंग ली. उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की है कि वह भी पुलिस फोर्स ज्वाइन करने के लिए आगे आएं और प्रदेश में अपनी सेवाएं दें.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: पांवटा साहिब में ATM बने शोपीस, अक्सर लोगों को दगा दे जाते हैं एटीएम

शिमला: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में रिज मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश की पहली महिला कॉन्स्टेबल रानी देवी को सम्मानित किया गया.

1973 में पुलिस में शामिल हुईं थी रानी देवी

हिमाचल प्रदेश पुलिस से 2013 में बतौर डीएसपी रिटायर होने वाली रानी देवी को 1973 में पहली महिला पुलिस कर्मी बनी थी. उस दौर में हिमाचल प्रदेश पुलिस में सिर्फ पुरुष कर्मचारियों का ही बोलबाला था. एएसआई अकाउंटेंट के पद पर तैनात पिता दाता राम शर्मा की असमय हुई मौत के बाद महज 17 साल की उम्र में इंटर की पढ़ाई कर रही रानी शर्मा को फोर्स ज्वाइन करनी पड़ी.

वीडियो.

युवा पीढ़ी से पुलिस में भर्ती होने की अपील

रानी को कुल्लू एयरपोर्ट में महिला यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए तैनात कर दिया गया. करीब डेढ़ साल तक वहां ड्यूटी के बाद 1975 में महिला पुलिस कर्मियों का एक पूरा बैच तैयार हो गया. इस बैच के साथ ही रानी और अन्य ने 1975 में पुलिस की ट्रेनिंग ली. उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की है कि वह भी पुलिस फोर्स ज्वाइन करने के लिए आगे आएं और प्रदेश में अपनी सेवाएं दें.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: पांवटा साहिब में ATM बने शोपीस, अक्सर लोगों को दगा दे जाते हैं एटीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.