शिमला: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और दहशतगर्दों के सफाए के लिए सोमवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के जवान देवेंद्र कुमार घायल हो गए हैं.
बता दें कि 14 फरवरी को crpf के जवानों का काफिला जा रहा था, तभी आतंकियों द्वारा सेना पर आत्मघाती हमला किया गया था. जिससे हादसे में 40 जवान शहीद हो गए थे. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड से अपने शहीदों की शहादत का बदला लेने के लिए सेना द्वारा आतंकियों पर हमला किया गया था, जिसमें आतंकी गाजी और कामरान की मौत हो गई थी.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और दहशतगर्दों के साथ मुठभेड़ करते हुए ऊना जिले के ईसपुर लवाणा माजरा निवासी देवेंद्र कुमार को आंख में गोली लगी है, जिनका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा है. देवेंद्र की आंख से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया है, इसके अलावा एक और सर्जरी होगी.
सूचना मिलने के बाद परिवार वाले भी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. क्षेत्र के इस जांबाज सैनिक की सलामती के लिए लोग दुआएं कर रहे हैं. देवेंद्र कुमार 2011 में 51 आर्म्ड में भर्ती हुए और पिछले तीन साल से पुलवामा में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि दविंद्र की शादी अभी तीन महीने पहले ही हुई है.