ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: हिमाचल में फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला, मौसम के बिगड़ते मिजाज को लेकर येलो अलर्ट जारी - मौसम विभाग शिमला

हिमाचल प्रदेश में आजकल कई जगहों पर रोजाना जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग शिमला के अनुसार अगले 4 दिन भी हिमाचल में मौसम खराब रहने वाला है. जहां 20 और 21 जून को मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है तो वहीं, 22 और 23 जून को आंधी, बिजली और बारिश का येलो अलर्ट है. जिसके लिए प्रशासन ने सभी को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. (Yellow Alert in Himachal) (Himachal Weather Report)

Yellow Alert in Himachal due to weather.
हिमाचल में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी.
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 2:03 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कल कई जगहों पर बादल खूब बरसे और झमाझम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 20 और 21 जून को मौसम को लेकर भी अलर्ज जारी किया है. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने और 22 और 23 जून को अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, बिजली और तेज हवाओं को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है. कुल मिलाकर हिमाचल में आगमी 4 दिन मौसम के मिजाज बिगड़े हुए नजर आएंगे.

यहां बरसे जमकर बादल: वहीं, मौमस विभाग ने बताया कि 19 जून को सबसे अधिक बारिश पालमपुर में हुई, जो कि 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है. धर्मशाला में 43 मिमी, धौलाकुआं में 41 मिमी, खीरी में 39 मिमी, नगरोटा सूरियां में 34 मिमी, बिलासपुर और कुमारसैन में 23 मिमी, नाहन में 22.8 मिमी, करसोग में 16 मिमी, अघर में 14 मिमी, मेहरे में 13 मिमी, बैजनाथ में 12 मिमी, नारकंडा में 11.5 मिमी बारिश और मिमी, बिजाही और जंजैहली में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

इन स्थानों पर गर्मी से बेहाल हुए लोग: हिमाचल प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. ऊना 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा, इसके बाद धौलाकुआं में 38.4 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, बेर्थिन में 36.4 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में 35.8 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 35.7 डिग्री सेल्सियस और मंडी में 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान रहा.

Himachal Weather Report.
हिमाचल में मौसम (फाइल फोटो).

सबसे ठंडा रहा हलहौजी: वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी मामूली वृद्धि हुई और पांवटा साहिब में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद देहरा गोपीपुर में 24 डिग्री सेल्सियस और ऊना में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डलहौजी 10.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ हिमाचल प्रदेश में सबसे ठंडा रहा.

ये भी पढे़ं: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम मेहरबान, तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

ये भी पढे़ं: Weather Forecast: दिल्ली, राजस्थान में बारिश की संभावना, इन राज्यों में सताएगी गर्मी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कल कई जगहों पर बादल खूब बरसे और झमाझम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 20 और 21 जून को मौसम को लेकर भी अलर्ज जारी किया है. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने और 22 और 23 जून को अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, बिजली और तेज हवाओं को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है. कुल मिलाकर हिमाचल में आगमी 4 दिन मौसम के मिजाज बिगड़े हुए नजर आएंगे.

यहां बरसे जमकर बादल: वहीं, मौमस विभाग ने बताया कि 19 जून को सबसे अधिक बारिश पालमपुर में हुई, जो कि 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है. धर्मशाला में 43 मिमी, धौलाकुआं में 41 मिमी, खीरी में 39 मिमी, नगरोटा सूरियां में 34 मिमी, बिलासपुर और कुमारसैन में 23 मिमी, नाहन में 22.8 मिमी, करसोग में 16 मिमी, अघर में 14 मिमी, मेहरे में 13 मिमी, बैजनाथ में 12 मिमी, नारकंडा में 11.5 मिमी बारिश और मिमी, बिजाही और जंजैहली में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

इन स्थानों पर गर्मी से बेहाल हुए लोग: हिमाचल प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. ऊना 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा, इसके बाद धौलाकुआं में 38.4 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, बेर्थिन में 36.4 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में 35.8 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 35.7 डिग्री सेल्सियस और मंडी में 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान रहा.

Himachal Weather Report.
हिमाचल में मौसम (फाइल फोटो).

सबसे ठंडा रहा हलहौजी: वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी मामूली वृद्धि हुई और पांवटा साहिब में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद देहरा गोपीपुर में 24 डिग्री सेल्सियस और ऊना में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डलहौजी 10.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ हिमाचल प्रदेश में सबसे ठंडा रहा.

ये भी पढे़ं: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम मेहरबान, तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

ये भी पढे़ं: Weather Forecast: दिल्ली, राजस्थान में बारिश की संभावना, इन राज्यों में सताएगी गर्मी

Last Updated : Jun 20, 2023, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.