ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च तक मौसम रहेगा खराब, अंधड़ को लेकर विभाग ने जारी किया अलर्ट - हिमाचल का मौसम

हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने ओलावृष्टि और अंधड़ चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal weather update
हिमाचल में चार दिन मौसम रहेगा खराब
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 6:15 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते आगामी 4 दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके अलावा विभाग ने ओलावृष्टि और अंधड़ चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 16 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.

वहीं, रविवार को राजधानी शिमला में दिन भर मौसम साफ बना रहा, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल उमड़ आए हैं. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में रविवार को मौसम साफ बना रहा, लेकिन आज से 16 मार्च तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने के आसार हैं. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में 16 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है. इसके अलावा निचले क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फरवरी और मार्च माह में काफी कम बारिश हुई है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश की होने की संभावना हैं जिससे प्रदेश के लोगों को काफी राहत मिल सकती है.

बता दें कि इस बार फरवरी महीने में गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मार्च महीने में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इस बार गर्मियों में काफी ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. बारिश ना होने से एक तरफ जहां फसलें सूखने की कगार पर हैं. वहीं, जल स्त्रोतों में भी पानी कम होने लगा है. ऐसे में गर्मियों में पानी की किल्लत से भी लोगों को जूझना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- मणिकर्ण हुड़दंग मामले में कल होगी हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार को दाखिल करना है अदालती नोटिस का जवाब

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते आगामी 4 दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके अलावा विभाग ने ओलावृष्टि और अंधड़ चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 16 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.

वहीं, रविवार को राजधानी शिमला में दिन भर मौसम साफ बना रहा, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल उमड़ आए हैं. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में रविवार को मौसम साफ बना रहा, लेकिन आज से 16 मार्च तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने के आसार हैं. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में 16 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है. इसके अलावा निचले क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फरवरी और मार्च माह में काफी कम बारिश हुई है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश की होने की संभावना हैं जिससे प्रदेश के लोगों को काफी राहत मिल सकती है.

बता दें कि इस बार फरवरी महीने में गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मार्च महीने में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इस बार गर्मियों में काफी ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. बारिश ना होने से एक तरफ जहां फसलें सूखने की कगार पर हैं. वहीं, जल स्त्रोतों में भी पानी कम होने लगा है. ऐसे में गर्मियों में पानी की किल्लत से भी लोगों को जूझना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- मणिकर्ण हुड़दंग मामले में कल होगी हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार को दाखिल करना है अदालती नोटिस का जवाब

Last Updated : Mar 13, 2023, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.