शिमलाः माननीयों के यात्रा भत्ते को लेकर सरकार से लेकर विधायकों की चौतरफा किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक जनता सरकार के इस फैसले का विरोध जता रही है. वहीं, कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी के मसले पर सरकार को ही आड़े हाथों लिया और सरकार से जनता को सही स्तिथि बताने को कहा.
कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कि विधायकों को वेतन कितना मिलता है और खर्चे कितने होते है, सरकार को ये असलियत जनता को बतानी चाहिए. प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि किन मंसूबों को पूरा करने के लिए विधायकों की छवि खराब की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी इसको लेकर गलत बयानबाजी की जा रही है. सत्र में केवल विधायकों का यात्रा क्लेम बढ़ा है जिसकी लिमिट को ढाई लाख से चार लाख किया गया है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि क्लेम ज्यादातर विधायक लेते ही नहीं है. इसलिए इसका कोई मुद्दा ही नहीं है. ये क्लेम सरकारी कर्मचारियों की तरह ही है. इसके अलावा कोई वेतन भत्ता ही नहीं बड़ा है. फिर सरकार इस मुद्दे हो खत्म क्यों नहीं करवा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के सामने आकड़ों के साथ स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और लोगों को बताएं कि विधायकों के वेतन भत्ते कब से नहीं बढ़े हैं.
वहीं, विधायक सुखविंदर सिंह ने कहा जो विधायक भत्ते छोड़ने की बात कर रहे हैं, उन विधायकों को अपने वेतन और सभी तरह के भत्ते भी छोड़ देने चाहिए.
ये भी पढ़ें- किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान को मंत्री के नाम पर धमकी, CM बोले- सत्यता का पता लगाना जरूरी