रामपुरः भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर और महामंत्री हरीश कुमार के पहली बार रामपुर पहुंचे. यहां आने पर परिवहन कर्मियों ने उनका स्वागत किया.
महामंत्री ने कहा मजदूरों की समस्याओं को लेकर उनके प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से मुलाकात कर परिवहन कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर बातचीत की है.प्रमुख मांगों में मासिक वेतन का जल्द भुगतान, अनुबंध अवधि को कम करने, चालक-परिचालक व अन्य श्रेणियों की वेतन व ग्रेड-पे विसंगतियों को जल्द सर्विस कमेटी के माध्यम से हल करवाने बारे और अन्य समस्याओं पर बात हुई.
परिवहन मंत्री ने दिया मांगों को पूरा करने का आश्वासन
परिवहन मंत्री ने जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है, जिससे परिवहन कर्मचारियों में आशा की किरण जगी है. उन्हे आशा है कि उनकी लंबित समस्याओं का हल होने वाला है. संघ के अध्यक्ष ने कर्मियों को विश्वास दिलाया की उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. कर्मियों की मांगों को पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे.
पढ़ेंः हिमाचल दिवस: छोटे राज्य की बड़ी पहचान, 1948 में थी 228 किलोमीटर सड़क