ETV Bharat / state

Himachal Tourism: अब अमृतसर से कुल्लू और शिमला के लिए मिलेगी फ्लाइट, इस दिन से शुरू होंगी उड़ाने, बुकिंग शुरू - हिमाचल हवाई सेवा

1 अक्टूबर से कुल्लू-अमृतसर-कुल्लू मार्ग पर उड़ानें शुरू की जाएंगी. वहीं, 1 नवंबर से शिमला-अमृतसर-शिमला हवाई मार्ग पर उड़ानें शुरू हो जाएंगी. सीएम सुक्खू ने इसकी जानकारी दी. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal Tourism) (flights from Amritsar to Kullu and Shimla) (Himachal Air Service).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 5:02 PM IST

शिमला: अब जल्द ही अमृतसर से शिमला और कुल्लू के लिए हवाई उड़ानें शुरू होंगी. 1 अक्टूबर से कुल्लू के लिए और 1 नवंबर से शिमला के लिए उड़ान शुरू होंगी. ये उड़ाने सप्ताह में 3 दिन होंगी. जिनमें से 50 फीसदी सीटों के किराये पर सब्सिडी मिलेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य में हवाई सेवा को विस्तार किया जा रहा है. कुल्लू और शिमला को अमृतसर से जोड़ने वाले दो नए हवाई सेवाएं शीघ्र ही शुरू की जाएंगी. कुल्लू-अमृतसर-कुल्लू मार्ग पर उड़ानें 1 अक्टूबर से शुरू की जाएंगी. यह उड़ानें सप्ताह में 3 बार होंगी. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट संचालित होंगी. वहीं, शिमला-अमृतसर-शिमला हवाई मार्ग पर 1 नवंबर से सप्ताह में तीन बार हवाई सेवाएं संचालित की जाएंगी.

सीएम सुक्खू ने कहा एलायंस एयर ने कुल्लू-अमृतसर-कुल्लू मार्ग के लिए टिकट बुकिंग सुविधा भी शुरू कर दी है. इससे यात्रियों के लिए आरामदायक हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी. कुल्लू-अमृतसर हवाई मार्ग पर सुबह 8:25 बजे कुल्लू से उड़ान भरी जाएगी, जो सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वहीं, अमृतसर से वापसी उड़ान सुबह 10 बजे होगी, जो 11:05 बजे कुल्लू पहुंचेगी. इस रूट पर 50 प्रतिशत सीटों पर सब्सिडी उपलब्ध रहेगी, जिसके अन्तर्गत कुल्लू से अमृतसर सेक्टर के लिए हवाई किराया 2,637 रुपये और अमृतसर से कुल्लू के लिए 3,284 रुपये होगा.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा पर्यटन क्षेत्र राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रदेश के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है. राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से पर्यटकों को अवगत करवाने के लिए सरकार यातायात सेवाओं को सुदृढ़ कर रही है. राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए हवाई सेवा को विस्तार प्रदान करते हुए हेलीपोर्ट स्थापित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रमुख पर्यटन स्थलों तक हवाई सेवा को विस्तार प्रदान कर रही है.

सीएम सुक्खू ने कहा शिमला के जुब्बड़हट्टी, कुल्लू के भुंतर और कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डों पर बेहतर सुविधाओं के अलावा, राज्य के हवाई सेवा नेटवर्क को और सुदृढ़ करते हुए बड़े विमानों की लैंडिंग को आसान बनाने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त शिमला, बद्दी, रामपुर और कांगनीधार में नए हेलीपोर्ट विकसित किए गए हैं. प्रदेश में हवाई यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए मनाली (डीजीआरई, एसएएसई) में एक और हेलीपोर्ट की योजना भी बनाई है.

मुख्यमंत्री ने कहा अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने वाले एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करता है. इन नई उड़ानों के शुरू होने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक लाभान्वित होंगे. कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: World Tourism Day: हिमाचल आए तो इन जगहों का दीदार करना ना भूलें, शिमला के आसपास कुदरत की गोद में बसे हैं ये टूरिस्ट स्पॉट, यहां की प्राकृतिक सुंदरता मोह लेगी मन

शिमला: अब जल्द ही अमृतसर से शिमला और कुल्लू के लिए हवाई उड़ानें शुरू होंगी. 1 अक्टूबर से कुल्लू के लिए और 1 नवंबर से शिमला के लिए उड़ान शुरू होंगी. ये उड़ाने सप्ताह में 3 दिन होंगी. जिनमें से 50 फीसदी सीटों के किराये पर सब्सिडी मिलेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य में हवाई सेवा को विस्तार किया जा रहा है. कुल्लू और शिमला को अमृतसर से जोड़ने वाले दो नए हवाई सेवाएं शीघ्र ही शुरू की जाएंगी. कुल्लू-अमृतसर-कुल्लू मार्ग पर उड़ानें 1 अक्टूबर से शुरू की जाएंगी. यह उड़ानें सप्ताह में 3 बार होंगी. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट संचालित होंगी. वहीं, शिमला-अमृतसर-शिमला हवाई मार्ग पर 1 नवंबर से सप्ताह में तीन बार हवाई सेवाएं संचालित की जाएंगी.

सीएम सुक्खू ने कहा एलायंस एयर ने कुल्लू-अमृतसर-कुल्लू मार्ग के लिए टिकट बुकिंग सुविधा भी शुरू कर दी है. इससे यात्रियों के लिए आरामदायक हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी. कुल्लू-अमृतसर हवाई मार्ग पर सुबह 8:25 बजे कुल्लू से उड़ान भरी जाएगी, जो सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वहीं, अमृतसर से वापसी उड़ान सुबह 10 बजे होगी, जो 11:05 बजे कुल्लू पहुंचेगी. इस रूट पर 50 प्रतिशत सीटों पर सब्सिडी उपलब्ध रहेगी, जिसके अन्तर्गत कुल्लू से अमृतसर सेक्टर के लिए हवाई किराया 2,637 रुपये और अमृतसर से कुल्लू के लिए 3,284 रुपये होगा.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा पर्यटन क्षेत्र राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रदेश के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है. राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से पर्यटकों को अवगत करवाने के लिए सरकार यातायात सेवाओं को सुदृढ़ कर रही है. राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए हवाई सेवा को विस्तार प्रदान करते हुए हेलीपोर्ट स्थापित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रमुख पर्यटन स्थलों तक हवाई सेवा को विस्तार प्रदान कर रही है.

सीएम सुक्खू ने कहा शिमला के जुब्बड़हट्टी, कुल्लू के भुंतर और कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डों पर बेहतर सुविधाओं के अलावा, राज्य के हवाई सेवा नेटवर्क को और सुदृढ़ करते हुए बड़े विमानों की लैंडिंग को आसान बनाने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त शिमला, बद्दी, रामपुर और कांगनीधार में नए हेलीपोर्ट विकसित किए गए हैं. प्रदेश में हवाई यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए मनाली (डीजीआरई, एसएएसई) में एक और हेलीपोर्ट की योजना भी बनाई है.

मुख्यमंत्री ने कहा अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने वाले एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करता है. इन नई उड़ानों के शुरू होने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक लाभान्वित होंगे. कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: World Tourism Day: हिमाचल आए तो इन जगहों का दीदार करना ना भूलें, शिमला के आसपास कुदरत की गोद में बसे हैं ये टूरिस्ट स्पॉट, यहां की प्राकृतिक सुंदरता मोह लेगी मन

Last Updated : Sep 27, 2023, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.