शिमला: जैसे-जैसे हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी संगठन सक्रिय हो रहे हैं. विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की धमकी दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब एसएमसी अध्यापकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एसएमसी अध्यापक संघ (SMC Teachers Association Himachal) ने सरकार से 13 फरवरी तक नियमित करने को लेकर लिखित में आश्वासन देने की मांग की है.
एसएमसी अध्यापक संघ का कहना है कि अगर सरकार 13 फरवरी तक एसएमसी अध्यापकों को लेकर स्पष्टीकरण नहीं देती है तो 14 फरवरी को एसएमसी अध्यापक संघ परिवार सहित सचिवालय का घेराव करेगा और अगर फिर भी सरकार ने नीति नहीं बनाई तो क्रमिक और आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
बता दें कि वर्ष 2012 में एसएमसी अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी, लेकिन 10 वर्ष सेवाएं देने के बावजूद भी इनको नियमित करने को लेकर सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई है. यही वजह है कि एसएमसी शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को एक बार फिर से अल्टीमेटम दिया है.
ये भी पढ़ें: एसएमसी अध्यापकों के मुद्दे पर सरकार गंभीर, शिक्षा मंत्री ने कहा जल्द होगा समाधान