ETV Bharat / state

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के लिए सज गया ऐतिहासिक रिज मैदान - shimla ridge ground

ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्ण राज्यत्व दिवस को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर शानदार मंच तैयार किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कार्यक्रम में शामिल होंगे

himachal-statehood-day, पूर्ण राज्यत्व दिवस
पूर्ण राज्यत्व दिवस
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 9:49 AM IST

शिमला: आज 25 जनवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश एक राज्य के रूप में 50 साल पूरे कर चुके हैं. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्ज मिला था. पूर्ण राज्यत्व दिवस की गोल्डन जुबली कार्यक्रम को इस बार खास बनाने की तैयारी की गई है.

रिज पर सजा मंच

ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्ण राज्यत्व दिवस को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर शानदार मंच तैयार किया गया है.

कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल ?

रिज मैदान पर हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम जयराम ठाकुर, सरकार के कैबिनेट मंत्री, लोकसभा सांसद किशन कपूर, सुरेश कश्यप, रामस्वरूप शर्मा और राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी भी मौजूद रहेंगे. पहले इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी शिरकत करनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से वो इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं.

हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं 28 रियासतों के राजाओं की चली

कार्यक्रम में क्या होगा खास ?

  • कार्यक्रम के मुख्य और विशिष्ट अतिथि सुबह 11 बजे रिज मैदान पर पहुंचेंगे. इसके बाद ध्वजारोहण और राष्ट्र गान होगा
  • इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी नड्डा परेड का निरीक्षण करेंगे
  • रिज मैदान पर मार्च पास्ट होगा
  • जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश की विकास गाथा पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन करेंगे.
  • स्वर्ण जयंती के अवसर पर विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा.
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कॉफी टेबल बुक का विमोचन
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगी हिमाचल की सभ्यता, संस्कृति की झलक
  • राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्य अतिथि जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का संबोधन

50 साल के सफर पर झांकी

कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश के 50 सालों के सफर पर एक प्रदर्शनी भी रखी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इस प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश की 50 सालों की स्वर्णिम विकास यात्री की झलक दिखेगी. हिमाचल प्रदेश के 50 साल पूरे होने के मौके पर एक विशेष डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन जेपी नड्डा करेंगे.

Himachal Statehood Day: हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान

कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों के साथ कार्यक्रम

कार्यक्रम में कोविड़-19 से जुड़ी सावधानियां भी बरतनी होंगी. कार्यक्रम में केवल 200 लोग शिरकत करेंगे. इसके अलावा प्रदेशभर में इस कार्यक्रम को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पहनने समेत अन्य सावधानियां भी बरतनी होंगी. इसके

कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

हिमाचल एक राज्य के रूप में 50 साल का हो गया है और रिज मैदान पर होने वाले 51वें पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीते कई दिनों से इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए कई कर्मचारी और अधिकारी इसमें जुटे हुए थे.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी रविवार को रिज पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था.

सरकार साल भर 51 कार्यक्रमों का करेगी आयोजन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने है कि हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान पूरे वर्ष भर प्रदेश सरकार कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी. पूरे वर्ष भर प्रदेश सरकार 51 कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. ये कार्यक्रम हिमाचल के लोगों को समर्पित होंगे जिन्होंने हिमाचल को संजोने में अपना योगदान दिया. प्रदेश सरकार की तरफ से सामाजिक, सांस्कृतिक समेत अन्य क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाले लोगों को इन कार्यक्रमों के दौरान सम्मानित करेगी.

देवभूमि को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर मीलों पैदल चलकर शिमला आए थे लोग

शिमला: आज 25 जनवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश एक राज्य के रूप में 50 साल पूरे कर चुके हैं. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्ज मिला था. पूर्ण राज्यत्व दिवस की गोल्डन जुबली कार्यक्रम को इस बार खास बनाने की तैयारी की गई है.

रिज पर सजा मंच

ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्ण राज्यत्व दिवस को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर शानदार मंच तैयार किया गया है.

कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल ?

रिज मैदान पर हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम जयराम ठाकुर, सरकार के कैबिनेट मंत्री, लोकसभा सांसद किशन कपूर, सुरेश कश्यप, रामस्वरूप शर्मा और राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी भी मौजूद रहेंगे. पहले इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी शिरकत करनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से वो इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं.

हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं 28 रियासतों के राजाओं की चली

कार्यक्रम में क्या होगा खास ?

  • कार्यक्रम के मुख्य और विशिष्ट अतिथि सुबह 11 बजे रिज मैदान पर पहुंचेंगे. इसके बाद ध्वजारोहण और राष्ट्र गान होगा
  • इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी नड्डा परेड का निरीक्षण करेंगे
  • रिज मैदान पर मार्च पास्ट होगा
  • जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश की विकास गाथा पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन करेंगे.
  • स्वर्ण जयंती के अवसर पर विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा.
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कॉफी टेबल बुक का विमोचन
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगी हिमाचल की सभ्यता, संस्कृति की झलक
  • राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्य अतिथि जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का संबोधन

50 साल के सफर पर झांकी

कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश के 50 सालों के सफर पर एक प्रदर्शनी भी रखी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इस प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश की 50 सालों की स्वर्णिम विकास यात्री की झलक दिखेगी. हिमाचल प्रदेश के 50 साल पूरे होने के मौके पर एक विशेष डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन जेपी नड्डा करेंगे.

Himachal Statehood Day: हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान

कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों के साथ कार्यक्रम

कार्यक्रम में कोविड़-19 से जुड़ी सावधानियां भी बरतनी होंगी. कार्यक्रम में केवल 200 लोग शिरकत करेंगे. इसके अलावा प्रदेशभर में इस कार्यक्रम को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पहनने समेत अन्य सावधानियां भी बरतनी होंगी. इसके

कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

हिमाचल एक राज्य के रूप में 50 साल का हो गया है और रिज मैदान पर होने वाले 51वें पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीते कई दिनों से इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए कई कर्मचारी और अधिकारी इसमें जुटे हुए थे.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी रविवार को रिज पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था.

सरकार साल भर 51 कार्यक्रमों का करेगी आयोजन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने है कि हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान पूरे वर्ष भर प्रदेश सरकार कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी. पूरे वर्ष भर प्रदेश सरकार 51 कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. ये कार्यक्रम हिमाचल के लोगों को समर्पित होंगे जिन्होंने हिमाचल को संजोने में अपना योगदान दिया. प्रदेश सरकार की तरफ से सामाजिक, सांस्कृतिक समेत अन्य क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाले लोगों को इन कार्यक्रमों के दौरान सम्मानित करेगी.

देवभूमि को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर मीलों पैदल चलकर शिमला आए थे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.