शिमलाः हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) के कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Transport Minister Bikram Singh Thakur) से फोन पर बातचीत होने के बाद हड़ताल को सोमवार तक टाल दिया है.
प्रदेश भर में एचआरटीसी(HRTC) कर्मचारियों ने रात 8 बजे से बस संचालन एक बार फिर शुरू कर दिया. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति को बातचीत करने के लिए बुलाया है. कमेटी के सदस्य परिवहन मंत्री के साथ बातचीत करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे मुलाकात करेंगे. इस बैठक में मंत्री के सामने कर्मचारी अपनी सभी मांगों को रखेंगे.
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के ड्राइवर-कंडक्टर शिमला सिटी आरएम देवासेन नेगी (RM Devasen Negi) के तबादले के आदेशों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों का बीते 37 महीने से नाइट देय (night due) भी पेंडिंग है.
बता दें कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे के बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. इसके बाद शनिवार पूरा दिन बस संचालन नहीं हुआ. अब परिवहन मंत्री के साथ बातचीत के दौरान आश्वासन मिलने पर कर्मचारियों ने सोमवार तक हड़ताल को टाल दिया है. हड़ताल टाले जाने से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के तमाम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:एप्पल प्रोडक्शन का लीडर हिमाचल: देवभूमि से फार्मिंग के गुर सीखने आ रहे अरुणाचल व कश्मीर के बागवान