शिमला: प्रदेश में मानसून शुरू हो चुका है. मौसम विभाग शिमला 18 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावाना जताई गई है. हिमाचल में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.
वहीं, बारिश के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन होने से कई सड़कें बंद हुई हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. बारिश के कारण प्रदेश में शुक्रवार को 291 सड़के अवरुद्ध हुई हैं. सबसे ज्यादा 210 सड़के मंडी जोन में प्रभावित हुई हैं.
प्रदेश क् कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और कुछ में गिरावट. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 36.0°c और ऊना में न्यूनतम तापमान 25.0°c दर्ज किया जा सकता है.
प्रदेश में आज सबसे कम तापमान किन्नौर में दर्ज किया जाएगा. किन्नौर में अधिकतम तापमान 26°c जबकि न्यूनतम तापमान 16°c रहेगा. इसके अलावा जिला लाहौल स्पीति में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 15°c दर्ज किया जाएगा.
शिमला में आज अधिकतम 26.0°c तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18°c रहने की संभावना है.
मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 20 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. अगले दो दिन कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होगी, लेकिन 17 ओर 18 अगस्त को भारी बारिश को लेकर प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है और लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हो सकती है.