शिमला: सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर के होम आइसोलेट होने की वजह से कैबिनेट मीटिंग पर संकट के बादल छाए हुए हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव आरएन बत्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में कैबिनेट की बैठक होने की उम्मीद बहुत कम है.
अटल टनल के उद्घाटन समारोह से लौटते समय आरएन बत्ता भी मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में शिमला वापस आये थे. उनके साथ कई अधिकारी भी थे. इसके अलावा बत्ता जिन अधिकारियों के संपर्क में आये हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जिनकी कैबिनेट में अहम भूमिका होती है, ऐसे में कैबिनेट की बैठक 9 अक्टूबर को होने पर आशंका बनी हुई है.
सीएम तीन दिनों के लिए होम आइसोलेट
बंजार विधायक और सीएम के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्रा के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर करने का फैसला लिया था. आज स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम जयराम के कोविड टेस्ट के लिए सैंपल ले सकती है.
कई अहम मुद्दों पर होनी थी चर्चा
9 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट मीटिंग में कई अमह मुद्दों पर चर्चा होनी थी. मीटिंग में अटल टनल रोहतांग का उद्धाटन करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताने, कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ इंटर स्टेट बस सर्विस शुरू करने पर विचार विमर्श किया जाना था.