शिमला: प्रदेश में कोरोना संकमण थम नहीं रहा है. अभी भी 700 के लगभग मरीज कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर कर कार्य कर रही है.
सरकार द्वारा जारी निर्देश का कई लोग पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हिमाचल पुलिस ने कोविड संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए एक राज्यव्यापी अभियान चलाया है.
38, 535 चालान किए गये और 1,76, 21,255 का जुर्माना
बता दें कि 50 से अधिक व्यक्ति एक जगह इकट्ठा पर होने के संबंध में 10 मुकदमे दर्ज किए गए और 1, 85,000 का जुर्माना किया गया. फेस मास्क ना पहनने के लिए 38, 535 चालान किए गये और 1,76, 21,255 का जुर्माना किया गया.
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व भी बताया और 25,000 से अधिक पोस्टर भी लगाए. बहरहाल इस अभियान के दौरान 1739 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए, 523 अब भी उपचाराधीन हैं और दो की मृत्यु हो चुकी है.
पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करे. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं. इसलिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं.