पीएम आवास योजना को लेकर कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी के सवाल का कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जवाब दिया. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस साल पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में 591 घर मंजूर हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार अगले साल से इसे बंद कर रही है.
इस पर भाजपा विधायक पवन काजल ने पूछा कि 1 जुलाई 2022 से 31 अगस्त 2023 तक कितने आवास विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेशवासियों को दिए गए. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम आवास योजना और कल्याण विभाग की योजना के तहत कुल 5269 आवास मंजूर किए गए.
जिसपर विधायक पवन काजल ने आरोप लगाया कि इन आवास के आवंटन में बंदरबांट की गई है. पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा में जो आवास लंबित पड़े हैं, क्या उनको निपटाया जाएगा? जिस पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा आवास कांगड़ा और मंडी जिले को ही दिए गए हैं.