शिमला : हिमाचल पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में बीते करीब 6 सालों में 15,648 सड़क हादसे हुए हैं. साल 2017 से 30 सितंबर 2022 तक हुए इन हादसों में 6273 लोगों की मौत हुई है जबकि 25,729 लोग घायल हुए हैं. हिमाचल पुलिस की ओर से इसे लेकर जिलावार आंकड़े भी जारी किए गए हैं. इन आंकड़ों में कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं.
भारत में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौत- हिमाचल पुलिस की रिपोर्ट में केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय के 2021 के आंकड़ों का हवाला दिया गया है. जिसके मुताबिक भारत में हर साल 11% मौतें सड़क हादसों में होती हैं. जो कि दुनिया में सबसे अधिक है. देश में रोजाना 1130 सड़क हादसे होते हैं यानी हर घंटे में 47 सड़क हादसे होते हैं. इसी तरह देश में हर घंटे 18 और रोजाना 422 लोगों की मौत सड़क हादसे में होती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इससे करीब 3% जीडीपी का नुकसान होता है.
हिमाचल में देश के औसत से ज्यादा हादसे- इसी तरह देश में एक लाख की आबादी पर देश में 29.30 हादसे होते हैं. जबकि हिमाचल में ये आंकड़ा 31.54 है. सड़क हादसों में मौत के मामले में भी हिमाचल के आंकड़े चिंताजनक हैं. जहां एक लाख की आबादी में होने वाले हादसों में देशभर में 10.93 लोगों की मौत होती है वहीं हिमाचल में ये आंकड़ा 13.77 है.
हिमाचल में वाहनों की संख्या- 31 दिसंबर 2022 के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में 21,07,178 वाहन रजिस्टर्ड हैं. जिसमें हर साल 9% की बढ़ोतरी हुई है. यानी लगभग 1,80,000 नई गाड़ियां पिछले साल सड़कों पर उतरीं. हर 10 हजार वाहनों पर सड़क हादसों और मौत के आंकड़े भी देश से ज्यादा हिमाचल में हैं. देशभर में जहां हर 10 हजार वाहनों पर 15.10 हादसे होते हैं तो हिमाचल में 17.37 एक्सीडेंट होते हैं. वहीं इन हादसों में देशभर में 5.08 मौतें होती हैं तो हिमाचल में ये आंकड़ा 6.93 है.
हर 100 हादसों में कितनी मौत और कितने घायल- इस मामले में भी हिमाचल में मौत और घायलों का आंकड़ा देश के औसत से अधिक है. भारत में जहां हर 100 हादसों में 37 लोगों की मौत होती है तो हिमाचल में ये आंकड़ा 44 है. इसी तरह देश में हर 100 हादसों में 93 लोग घायल होते हैं तो हिमाचल में ये आंकड़ा 144 है.