ETV Bharat / state

हिमाचल में नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने के लिए सरकार लाएगी सख्त कानून- सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही प्रदेश के अंदर नशा तस्करों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा और इसके लिए सरकार कानून बनाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 3:03 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 3:09 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: सरकार नशा तस्करों की संपत्ति को जब्त करेगी. इसके लिए सरकार जल्द ही कानून ला रही है. यह बात आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि तस्करों ने जो संपत्ति नशे बेचकर बनाई होगी उसको जब्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री से उन्होंने बातचीत की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी लंबे समय से बॉर्डर एरिया में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को बदला जाएगा ताकि इनके एक जगह रहने से भ्रष्टाचार न हो.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हुई बातचीत पर सीएम सुक्खू ने कहा कि उन्होंने तीन मुद्दों पर उनसे बात की है. इसमें एक वाटर सेस, दूसरा शानन प्रोजेक्ट और तीसरा पर्यटन से संबंधित मामला है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा गया है कि सरकार जो सेस लगा रही है वो पानी पर नहीं बल्कि पावर जनरेशन पर लग रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब का हिमाचल में कोई हाइड्रो प्रोजेक्ट नहीं है, पंजाब की बीबीएम में सिर्फ हिस्सेदारी नहीं है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि शानन प्रोजेक्ट की 2024 में लीज पूरी हो रही है, उसको लेकर पंजाब के सीएम से बात हुई है. इसके अलावा पर्यटन को लेकर भी पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवंत सिंह मान ने भरोसा दिलाया है कि दोनों राज्य संवाद से सभी समस्याओं का हल करेंगे. इसके लिए हिमाचल के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक टीम पंजाब जाएगी और सभी मसलों को दोनों राज्यों के अधिकारी आपसी बातचीत से हल करेंगे.

भगवंत सिंह मान के साथ सीएम की कई मुद्दों पर चर्चा- बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल और पंजाब के मध्य सदैव मधुर संबंध रहे हैं और इन दोनों ही राज्यों की साझा सांस्कृतिक विरासत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटर सेस सहित विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं के विषय में समुचित विचार-विमर्श के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव एवं पंजाब के समक्ष अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से की मुलाकात.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से की मुलाकात.

यह समिति विभिन्न विषयों पर बातचीत कर मामलों को समयबद्ध निपटाएगी. सीएम ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी के मध्य रोप-वे के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री को हिमाचल आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बैठक में वाटर सेस एवं विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं सहित हिमाचल प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के विषय पर विस्तृत बातचीत हुई.

ये गणमान्य लोग रहे मौजूद- मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल एवं पंजाब भविष्य में धार्मिक पर्यटन की विभिन्न साझा परियोजनाओं पर एक साथ कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि वाटर सेस के विषय में हिमाचल के मुख्यमंत्री ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया और पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Shimla MC Election Roster: अंतिम मंजूरी मिलने से पहले ही वायरल हुआ शिमला MC चुनाव का रोस्टर, MLA हरीश जनारथा ने कही ये बड़ी बात

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: सरकार नशा तस्करों की संपत्ति को जब्त करेगी. इसके लिए सरकार जल्द ही कानून ला रही है. यह बात आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि तस्करों ने जो संपत्ति नशे बेचकर बनाई होगी उसको जब्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री से उन्होंने बातचीत की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी लंबे समय से बॉर्डर एरिया में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को बदला जाएगा ताकि इनके एक जगह रहने से भ्रष्टाचार न हो.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हुई बातचीत पर सीएम सुक्खू ने कहा कि उन्होंने तीन मुद्दों पर उनसे बात की है. इसमें एक वाटर सेस, दूसरा शानन प्रोजेक्ट और तीसरा पर्यटन से संबंधित मामला है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा गया है कि सरकार जो सेस लगा रही है वो पानी पर नहीं बल्कि पावर जनरेशन पर लग रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब का हिमाचल में कोई हाइड्रो प्रोजेक्ट नहीं है, पंजाब की बीबीएम में सिर्फ हिस्सेदारी नहीं है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि शानन प्रोजेक्ट की 2024 में लीज पूरी हो रही है, उसको लेकर पंजाब के सीएम से बात हुई है. इसके अलावा पर्यटन को लेकर भी पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवंत सिंह मान ने भरोसा दिलाया है कि दोनों राज्य संवाद से सभी समस्याओं का हल करेंगे. इसके लिए हिमाचल के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक टीम पंजाब जाएगी और सभी मसलों को दोनों राज्यों के अधिकारी आपसी बातचीत से हल करेंगे.

भगवंत सिंह मान के साथ सीएम की कई मुद्दों पर चर्चा- बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल और पंजाब के मध्य सदैव मधुर संबंध रहे हैं और इन दोनों ही राज्यों की साझा सांस्कृतिक विरासत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटर सेस सहित विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं के विषय में समुचित विचार-विमर्श के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव एवं पंजाब के समक्ष अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से की मुलाकात.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से की मुलाकात.

यह समिति विभिन्न विषयों पर बातचीत कर मामलों को समयबद्ध निपटाएगी. सीएम ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी के मध्य रोप-वे के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री को हिमाचल आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बैठक में वाटर सेस एवं विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं सहित हिमाचल प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के विषय पर विस्तृत बातचीत हुई.

ये गणमान्य लोग रहे मौजूद- मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल एवं पंजाब भविष्य में धार्मिक पर्यटन की विभिन्न साझा परियोजनाओं पर एक साथ कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि वाटर सेस के विषय में हिमाचल के मुख्यमंत्री ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया और पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Shimla MC Election Roster: अंतिम मंजूरी मिलने से पहले ही वायरल हुआ शिमला MC चुनाव का रोस्टर, MLA हरीश जनारथा ने कही ये बड़ी बात

Last Updated : Mar 29, 2023, 3:09 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.