शिमला: हिमाचल प्रदेश के नव नियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला 18 फरवरी को शपथ लेंगे. राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद 2 बजे राजभवन में होगा. हिमाचल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश जस्टिस सबीना नए राज्यपाल को शपथ दिलाएंगी. मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की 16 फरवरी को विदाई होगी. वह 17 फरवरी को बिहार के राज्यपाल की शपथ लेंगे.
17 फरवरी को पहुंचेंगे नवनियुक्त राज्यपाल: हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शिव प्रताप शुक्ला के 17 फरवरी को शिमला पहुंचेंगे. उसके बाद हिमाचल के नए राज्यपाल के तौर पर शिव प्रताप शुक्ला 18 को शपथ लेंगे.
गोरखपुर से पांच बार विधायकर रहे: भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और गोरखपुर से पांच बार विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला को रविवार को हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. वह मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह लेंगे. 1 अप्रैल 1952 को रुद्रपुर उतर प्रदेश में जन्में शिव प्रताप शुक्ला 1968 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े. शिव प्रताप शुक्ला ने एबीवीपी से छात्र राजनीति की शुरुआत की.
1989 में विधायक बने: शिव प्रताप शुक्ला 1989 में पहली बार गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत गए. शिव प्रताप शुक्ला उतर प्रदेश में कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता सरकार में विभिन्न विभागों में मंत्री रहे हैं.
सरल स्वभाव के व्यक्ति नवनियुक्त राज्यपाल: नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को सरल और ईमानदार व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है.राजनीतिक जीवन में अभी तक उनका चेहरा पूरी तरह से बेदाग रहा है. यही कारण है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 12 फरवरी रविवार को जब 13 राज्यों के राज्यपालों की सूची जारी की तो ,उसमें शिव प्रताप शुक्ला का नाम भी शामिल था.
ये भी पढ़ें : Shiv Pratap Shukla : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बनाए जाने पर शिव प्रताप शुक्ला के परिजनों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर