ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार की चौथी कैबिनेट बैठक आज, शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाई करने सहित हो सकते कई फैसले - सुक्खू सरकार की की तीसरी कैबिनेट बैठक

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने एक बार फिर से आज दोपहर 12 बजे कैबिनेट मीटिंग रखी है. इस दौरान शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाई करने सहित कई फैसलों पर मुहर लग सकती है.

सुक्खू सरकार की चौथी कैबिनेट बैठक
सुक्खू सरकार की चौथी कैबिनेट बैठक
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 6:07 AM IST

शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की आज कैबिनेट बैठक होगी. एक दिन के अंतराल के बाद होने जा रही इस बैठक में शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाई करने सहित कई फैसलों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है. . इस बैठक में आने वाले बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी. बजट में शामिल किए जाने वाली घोषणाओं पर विचार विर्मश किया जाएगा. बुधवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की की तीसरी कैबिनेट बैठक हुई. इसमें आबकारी के पेंडिंग केसों के अलावा कुछ विभागों में भर्तियां करने के फैसले लिए गए. हालांकि इसमें शिक्षा विभाग से संबंधित एनटीटी भर्तियों का मामला भी आना था जो कि नहीं आ सका. उम्मीद है कि जल्द इस मुद्दे पर सरकार कोई फैसला लेगी.

इसके अलावा बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में जो एजेंडे चर्चा में नहीं आ सके, उन पर भी विचार किया जाएगा. इनमें से डिनोटिफाई किए गए स्कूल व कॉलेजों का मामला भी शामिल है. जिसे कैबिनेट में रखा जा सकता है. इस तरह बुधवार की बैठक में लंबित एजेंडों पर शुक्रवार को होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा. एक मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में ऐसे खाली पदों का ब्यौरा मांगा है, जिन्हें तुरंत भरा जा सकता है. इस पर भी कल होने वाली बैठक में चर्चा होगी.

बजट सत्र में आने वाली योजनाओं को लेकर होगी चर्चा: इस बैठक में बजट भाषण में आने वाली योजनाओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी. हिमाचल की सरकार का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 17 मार्च को बजट पेश करेंगे. इस बजट में आने वाली बड़ी घोषणाओं और योजनाओं पर कैबिनेट बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा. हिमाचल में ओल्ड पेंशन का ऐलान सरकार कर चुकी है, लेकिन अभी भी इसकी एसओपी नहीं आई है और न ही किसी प्रकार की अधिसूचना जारी हो पाई है. हालांकि ओपीएस को लेकर वित्त विभाग ने कसरत कर ली है और अब सिर्फ एसओपी व अधिसूचना जारी होना बाकी रह गया है. ऐसे में इस बैठक में ओल्ड पेंशन की एसओपी पर विचार विमर्श करने के साथ ही कुछ अन्य विभागों के प्रस्ताव भी इसमें आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Women IPL 2023: हिमाचल की ये चार बेटियां मचाएंगी धूम, जानें इनके बारे में पूरी जानकारी

शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की आज कैबिनेट बैठक होगी. एक दिन के अंतराल के बाद होने जा रही इस बैठक में शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाई करने सहित कई फैसलों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है. . इस बैठक में आने वाले बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी. बजट में शामिल किए जाने वाली घोषणाओं पर विचार विर्मश किया जाएगा. बुधवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की की तीसरी कैबिनेट बैठक हुई. इसमें आबकारी के पेंडिंग केसों के अलावा कुछ विभागों में भर्तियां करने के फैसले लिए गए. हालांकि इसमें शिक्षा विभाग से संबंधित एनटीटी भर्तियों का मामला भी आना था जो कि नहीं आ सका. उम्मीद है कि जल्द इस मुद्दे पर सरकार कोई फैसला लेगी.

इसके अलावा बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में जो एजेंडे चर्चा में नहीं आ सके, उन पर भी विचार किया जाएगा. इनमें से डिनोटिफाई किए गए स्कूल व कॉलेजों का मामला भी शामिल है. जिसे कैबिनेट में रखा जा सकता है. इस तरह बुधवार की बैठक में लंबित एजेंडों पर शुक्रवार को होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा. एक मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में ऐसे खाली पदों का ब्यौरा मांगा है, जिन्हें तुरंत भरा जा सकता है. इस पर भी कल होने वाली बैठक में चर्चा होगी.

बजट सत्र में आने वाली योजनाओं को लेकर होगी चर्चा: इस बैठक में बजट भाषण में आने वाली योजनाओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी. हिमाचल की सरकार का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 17 मार्च को बजट पेश करेंगे. इस बजट में आने वाली बड़ी घोषणाओं और योजनाओं पर कैबिनेट बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा. हिमाचल में ओल्ड पेंशन का ऐलान सरकार कर चुकी है, लेकिन अभी भी इसकी एसओपी नहीं आई है और न ही किसी प्रकार की अधिसूचना जारी हो पाई है. हालांकि ओपीएस को लेकर वित्त विभाग ने कसरत कर ली है और अब सिर्फ एसओपी व अधिसूचना जारी होना बाकी रह गया है. ऐसे में इस बैठक में ओल्ड पेंशन की एसओपी पर विचार विमर्श करने के साथ ही कुछ अन्य विभागों के प्रस्ताव भी इसमें आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Women IPL 2023: हिमाचल की ये चार बेटियां मचाएंगी धूम, जानें इनके बारे में पूरी जानकारी

Last Updated : Mar 3, 2023, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.