शिमला: मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश को करीब 400 करोड़ रुपए की मदद दी. साथ ही नए प्रोजेक्टों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कई घोषणाएं की हैं. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहे. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मदद के लिए आभार जताया. साथ ही जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े किए.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे से लोक निर्माण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नदारद रहे. प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें केंद्रीय मंत्री के दौरे में मौजूद रहना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को बार-बार फोन कर प्रिंसिपल सेक्रेटरी से जानकारी लेनी पड़ रही थी. उन्होंने इस घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली सही नहीं है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राम सुभग सिंह को दी एक्सटेंशन पर भी सवाल खड़े किए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में बड़ी-बड़ी बातें कही थी. अब उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर किस दबाव में उन्होंने राम सुभग एक्सटेंशन दी है?
उन्होंने कहा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद सड़कों की मरम्मत के लिए 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की यह ऐतिहासिक है . उन्होंने कहा कि इस राशि से फोरलेन, नेशनल हाईवे और तटीकरण का काम होगा. प्रदेश को यह राशि सेतु भारतम परियोजना और सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) के तहत दी जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश में 12,000 करोड़ खर्चकर 68 टनलों का निर्माण कर रही है. 11 टनल 15 किलोमीटर लंबाई की बन चुकी हैं. 27 टनलों का निर्माण हो रहा है और 30 का निर्माण होना है. उन्होंने कहा की बिजली महादेव रोप-वे का कार्य जल्द शुरू होगा और 15 अगस्त तक इसका अवार्ड कर दिया जाएगा. इस रोप-वे के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इस रोप-वे से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए भी केंद्र सरकार का आभार.
ये भी पढ़ें- हु इज पलटूराम ऑफ हिमाचल प्रदेश गूगल सर्च करने पर आता है जयराम ठाकुर का नाम: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह