ETV Bharat / state

आज आएगा सैलेरी का मैसेज, कुछ विभागों के कर्मचारियों का एरियर भी बैंक खाते में क्रेडिट होने की संभावना - Himachal employees will get arrears today

देश सहित देव भूमि हिमाचल में त्योहारी सीजन चल रहा है. मां की आराधना में पहाड़ी राज्य लीन है. वहीं ,आ प्रदेश में सैलेरी डे भी है. दोपहर तक कर्मचारियों के बैंक खाते में सैलेरी के अलावा एरियर का अमाउंट आना करीब-करीब तय है. (Himachal employees will get arrears today)

आज आएगा सैलेरी का मैसेज
आज आएगा सैलेरी का मैसेज
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:16 AM IST

शिमला: हिमाचल सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए शनिवार का दिन उत्सुकता और रोमांच से भरा होगा. कर्मचारियों के बैंक खाते में सैलेरी के अलावा एरियर का अमाउंट आने के भी भरपूर आसार हैं. राज्य सरकार ने कर्मचारियों को एरियर की पहली किश्त के तौर पर 1 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया था. सरकार ने 17 सितंबर को जारी एरियर की नोटिफिकेशन में पात्र कर्मचारियों को 50 हजार रुपए से 60 हजार रुपए के भुगतान की बात कही है.(Himachal employees will get arrears today)

इससे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों को एरियर की पहली किश्त देने की घोषणा की थी. फिलहाल, अब कर्मचारियों को सैलेरी मैसेज के साथ एरियर का भी इंतजार है. हालांकि ,कर्मचारी पहली किश्त को नाकाफी बता रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार का खजाना फिलहाल इससे अधिक बोझ वहन नहीं कर सकता. सैलेरी का मैसेज तो 100 फीसदी आना ही है, लेकिन एरियर को लेकर स्पष्टता नहीं है.

हालांकि ,ट्रेजरी के अफसरों व कर्मचारियों ने एरियर की काउंटिंग कर प्रोसेस पूरा कर लिया है, लेकिन कई जिलों से ट्रेजरी वालों ने तकनीकी जटिलताओं की बात कही है. ऐसे में कितने कर्मचारियों को एरियर आता है, ये शनिवार दोपहर बाद तक ही पता चलेगा. ये भी तय है कि कर्मचारियों को मौजूदा सरकार में एरियर की केवल पहली ही किश्त मिलेगी.

नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद कर्मचारियों के 2016 से एरियर मिलना है. ये देनदारी कम से कम 8 से 10 हजार करोड़ रुपए बनती है. राज्य सरकार के खजाने में इतना पैसा नहीं है और न ही कर्ज लेकर ये देनदारी चुकाई जा सकती है. इस तरह से एरियर के लिए कर्मचारियों को अगली सरकार का इंतजार करना होगा.

सैलेरी व एरियर जारी होने के बाद डीए पर फैसला: आज सैलेरी डे है. सैलेरी के साथ एरियर आने के बाद ही सरकार के खजाने की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. वित्त विभाग ने 3 फीसदी महंगाई भत्ते का आकलन कर लिया है. ये रकम 366 करोड़ रुपए के करीब बन रही है.हालांकि ,हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से 4 फीसदी महंगाई भत्ते का और ऐलान कर दिया गया है. इस तरह कुल महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों को अभी 31 प्रतिशत डीए ही मिला है. यानी कर्मचारियों का 3 प्रतिशत पिछला डीए बकाया है और 4 प्रतिशत हाल ही में घोषित हुआ है. (salary day in himachal today)

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2022: मां दुर्गा का छठा रूप हैं देवी कात्यायनी, पूजा करने से मिलेगी डर से मुक्ति

शिमला: हिमाचल सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए शनिवार का दिन उत्सुकता और रोमांच से भरा होगा. कर्मचारियों के बैंक खाते में सैलेरी के अलावा एरियर का अमाउंट आने के भी भरपूर आसार हैं. राज्य सरकार ने कर्मचारियों को एरियर की पहली किश्त के तौर पर 1 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया था. सरकार ने 17 सितंबर को जारी एरियर की नोटिफिकेशन में पात्र कर्मचारियों को 50 हजार रुपए से 60 हजार रुपए के भुगतान की बात कही है.(Himachal employees will get arrears today)

इससे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों को एरियर की पहली किश्त देने की घोषणा की थी. फिलहाल, अब कर्मचारियों को सैलेरी मैसेज के साथ एरियर का भी इंतजार है. हालांकि ,कर्मचारी पहली किश्त को नाकाफी बता रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार का खजाना फिलहाल इससे अधिक बोझ वहन नहीं कर सकता. सैलेरी का मैसेज तो 100 फीसदी आना ही है, लेकिन एरियर को लेकर स्पष्टता नहीं है.

हालांकि ,ट्रेजरी के अफसरों व कर्मचारियों ने एरियर की काउंटिंग कर प्रोसेस पूरा कर लिया है, लेकिन कई जिलों से ट्रेजरी वालों ने तकनीकी जटिलताओं की बात कही है. ऐसे में कितने कर्मचारियों को एरियर आता है, ये शनिवार दोपहर बाद तक ही पता चलेगा. ये भी तय है कि कर्मचारियों को मौजूदा सरकार में एरियर की केवल पहली ही किश्त मिलेगी.

नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद कर्मचारियों के 2016 से एरियर मिलना है. ये देनदारी कम से कम 8 से 10 हजार करोड़ रुपए बनती है. राज्य सरकार के खजाने में इतना पैसा नहीं है और न ही कर्ज लेकर ये देनदारी चुकाई जा सकती है. इस तरह से एरियर के लिए कर्मचारियों को अगली सरकार का इंतजार करना होगा.

सैलेरी व एरियर जारी होने के बाद डीए पर फैसला: आज सैलेरी डे है. सैलेरी के साथ एरियर आने के बाद ही सरकार के खजाने की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. वित्त विभाग ने 3 फीसदी महंगाई भत्ते का आकलन कर लिया है. ये रकम 366 करोड़ रुपए के करीब बन रही है.हालांकि ,हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से 4 फीसदी महंगाई भत्ते का और ऐलान कर दिया गया है. इस तरह कुल महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों को अभी 31 प्रतिशत डीए ही मिला है. यानी कर्मचारियों का 3 प्रतिशत पिछला डीए बकाया है और 4 प्रतिशत हाल ही में घोषित हुआ है. (salary day in himachal today)

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2022: मां दुर्गा का छठा रूप हैं देवी कात्यायनी, पूजा करने से मिलेगी डर से मुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.