सोलन: बुधवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4207 लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लिए गए थे, जिसमें से आज 198 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, आज 296 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. आज आए 198 मामलों के साथ प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1172 हो चुकी है. राहत की बात ये है कि आज कोई मौत कोरोना से प्रदेश में नहीं हुई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिला बिलासपुर में 7, चंबा में 17, हमीरपुर में 18, कांगड़ा में 62, किन्नौर में 1, कुल्लू में 11, लाहौल स्पीति में 3, मंडी में 28, शिमला में 8, सिरमौर में 16, सोलन में 14, ऊना में 13 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अगर प्रदेश के जिलों में एक्टिव मामलों की बात करें तो जिला बिलासपुर में 99, चंबा में 76, हमीरपुर में 129, कांगड़ा में 278, किन्नौर में 15, कुल्लू में 66, लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 190, शिमला में 68, सिरमौर में 92, सोलन में 72 और जिला ऊना में 76 हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,21,061 पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश में 3,15,652 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4216 लोगों की मृत्यु हुई है. हिमाचल प्रदेश के जिला, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और बिलासपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात यह है कि रिकवरी दर हिमाचल प्रदेश में बेहतर है. फिलहाल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील कर रहा है लोगों से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियम अपनाने की अपील की जा रही है.
Read Also- नगर निगम शिमला के चुनाव लड़ रहे 22 प्रत्याशी करोड़पति, सिमी नंदा सबसे अमीर प्रत्याशी