ETV Bharat / state

Himachal Corona Update : 9 दिन में 12 लोगों की मौत, 2 हजार 144 एक्टिव केस - हिमाचल में कोरोना केस में इजाफा

हिमाचल में कोरोना का ग्राफ लगातर बढ़ता ही जा रहा है. 14 अप्रैल को 199 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, पिछले 9 में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है. (2023 Increase in corona cases in Himachal )

Himachal Corona Update
Himachal Corona Update
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 1:16 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव केस जहां बढ़ रहे हैं.वहीं, मौत का आंकड़ा भी लगातर बढ़ते जा रहा है. पिछले 9 दिनों की बात करें तो 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक 9 दिनों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 144 है. पिछले कल यानी शुक्रवार 14 अप्रैल को 199 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं.

कांगड़ा और मंडी में सबसे ज्यादा एक्टिव केस: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस समय प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में 636 ज्यादा एक्टिव केस है. दूसरे नंबर पर मंडी में 372 कोरोना संक्रमित है.तीसने नंबर पर 322 कोरोना पॉजिटिव केस हमीरपुर जिले में सामने आ चुके है. इसके अलावा बिलासपुर में 190,शिमला में 135, ऊना में 103,सिरमौर में 101,सोलन में 90,चंबा में 78, कुल्लू में 74,किन्नौर में 28 और लाहौल घाटी में 15 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

कांगड़ा में शुक्रवार को 70 मामले सामने आए: वहीं, 14 अप्रैल को कांगड़ा में 54 नए केस सामने आए. वहीं, मंडी में यह आंकड़ा 31 दर्ज किया गया. शिमला में 24 और सिरमौर और सोलन में 4-4 मामले सामने आए. ऊना में 18 और बिलासपुर में 27 कोरोना संक्रमित मिले. कुल्लू में 8 और चंबा में 10 केस दर्ज किए गए. वहीं, हमीरपुर में 19 और किन्नौर और. लाहौल स्पीति में 1 भी केस दर्ज नहीं किया.

अभी तक 4 हजार 208 मौत: देश में जबसे कोरोना की शुरुआत हुई है,तबसे 4 हजार 208 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 318512 कोरोना संकमित पाए गए हैं.313139 लोगों ने कोरोना को हराया भी है. बता दें कि हिमाचल में कोरना की रफ्तार पकड़ने के बाद लगातार सरकार समीक्षा भी कर रही है. वहीं, लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में डरा रही कोरोना की रफ्तार, 10 दिन में 8 मरीजों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 8% पहुंची

शिमला: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव केस जहां बढ़ रहे हैं.वहीं, मौत का आंकड़ा भी लगातर बढ़ते जा रहा है. पिछले 9 दिनों की बात करें तो 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक 9 दिनों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 144 है. पिछले कल यानी शुक्रवार 14 अप्रैल को 199 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं.

कांगड़ा और मंडी में सबसे ज्यादा एक्टिव केस: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस समय प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में 636 ज्यादा एक्टिव केस है. दूसरे नंबर पर मंडी में 372 कोरोना संक्रमित है.तीसने नंबर पर 322 कोरोना पॉजिटिव केस हमीरपुर जिले में सामने आ चुके है. इसके अलावा बिलासपुर में 190,शिमला में 135, ऊना में 103,सिरमौर में 101,सोलन में 90,चंबा में 78, कुल्लू में 74,किन्नौर में 28 और लाहौल घाटी में 15 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

कांगड़ा में शुक्रवार को 70 मामले सामने आए: वहीं, 14 अप्रैल को कांगड़ा में 54 नए केस सामने आए. वहीं, मंडी में यह आंकड़ा 31 दर्ज किया गया. शिमला में 24 और सिरमौर और सोलन में 4-4 मामले सामने आए. ऊना में 18 और बिलासपुर में 27 कोरोना संक्रमित मिले. कुल्लू में 8 और चंबा में 10 केस दर्ज किए गए. वहीं, हमीरपुर में 19 और किन्नौर और. लाहौल स्पीति में 1 भी केस दर्ज नहीं किया.

अभी तक 4 हजार 208 मौत: देश में जबसे कोरोना की शुरुआत हुई है,तबसे 4 हजार 208 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 318512 कोरोना संकमित पाए गए हैं.313139 लोगों ने कोरोना को हराया भी है. बता दें कि हिमाचल में कोरना की रफ्तार पकड़ने के बाद लगातार सरकार समीक्षा भी कर रही है. वहीं, लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में डरा रही कोरोना की रफ्तार, 10 दिन में 8 मरीजों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 8% पहुंची

Last Updated : Apr 15, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.