शिमला: सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने रणनीति बना ली है. इस बार मानसून सत्र हंगामेदार रहने वाला है. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ बनाए जा रहे मामलों को सदन में उठाने की बात कही है.
नेता विपक्ष ने कहा कि विपक्ष के विधायकों के खिलाफ इस तरह झूठे मामलों को किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा. मुकेश ने कहा कि विपक्ष धारा 118 और प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज को लेकर सदन में पुरजोर तरीके से आवाज उठाएगी.
अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार कर्ज मुक्त हिमाचल की बात कर रही थी, लेकिन अब हर महीने सरकार कर्ज पर कर्ज सरकार ले रही है. प्रदेश को कर्ज में डुबोने का काम सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार धारा 118 में छूट देकर हिमाचलियों के हितों को बेचने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा.
ये भी पढ़ें-पहाड़ों में आसमानी कुदरत का कहर जारी, कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली NH बहा
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ ये सरकार धोखा कर रही है. प्रदेश के हजारों युवाओं ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी, जिसे सरकार की नालायकी की वजह से रद्द करना पड़ा, जिसका खामयाजा प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. इसके अलावा सदन में प्रदेश में हो रहे बारिश से नुकसान को लेकर भी सरकार से सवाल पूछे जाएंगे.
बता दें कि कांग्रेस मानसून सत्र के पहले ही दिन सदन में ऊना से कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा के चालक व पीएसओ के खिलाफ दर्ज किए गए मामले और विधायक पर लगाए गए आरोपों और धारा 118 को लेकर हंगामा कर सकती है.
बैठक में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर समेत 18 विधायक मौजूद रहे. ये बैठक नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कांग्रेस के तीन विधायक लखविंद्र राणा, पवन काजल और सूजन सिंह पठानिया नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें-ब्यास नदी में फंसे 2 लोगों को रस्सी से किया रेस्क्यू, भारी बारिश से नदी नालों का बढ़ा जलस्तर