शिमला: केंद्र सरकार ने सोमवार को वर्ष 2021 और 22 का बजट पेश किया. इस बजट को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा नेता जनहित वाला बजट बता रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस बजट को आंकड़ों का मायाजाल करार दिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इस बजट में खासकर हिमाचल के लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन केंद्र सरकार ने हिमाचल को इस बजट में कोई भी घोषणा नहीं की. जबकि कोरोना के चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो कर रह गई है और प्रदेश पर 60 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है. हिमाचल को इस बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन बजट में हिमाचल के लिए कोई प्रवधान नहीं किया गया है, जिससे हिमाचल के लोग पूरी तरह से निराश हैं.
जहां चुनाव सिर्फ वहां के लिए हुई घोषणाएं
कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र के इस बजट में ना तो कहीं बेरोजगारी को खत्म करने का कोई उपाय बताया गया ना ही बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई घोषणा की गई है. केंद्र की बीजेपी सरकार केवल अपने पार्टी हित को ही सर्वोपरि रखती है और जिस तरह से केरल और बंगाल में चुनाव होने हैं, वहां के लिए इस सरकार ने बजट में कई घोषणाएं की हैं. जबकि केंद्र सरकार पूरे देश की होती है और सभी राज्यों को बराबर बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए.
'हिमाचल के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं'
इसके अलावा राठौर ने कहा कि केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल से हैं, ऐसे में हिमाचल को काफी उम्मीदें थी, लेकिन अनुराग ठाकुर हिमाचल को बजट में कोई प्रावधान नहीं करवा पाए, जिससे प्रदेश के लोगों को निराशा हाथ लगी है.