शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने वीरवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात (CM Sukhvinder Singh Sukhu meet Mallikarjun kharge) की. इस दौरान उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला सहित सभी नव-निर्वाचित विधायकों भी वहां मौजूद रहे.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री और सभी कांग्रेस विधायकों को विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने और राज्य में कांग्रेस को सत्तासीन होने पर बधाई दी. उन्होंने प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और सभी पार्टी नेताओं की कड़ी मेहनत की सराहना की. उन्होंने राजीव शुक्ला को चुनाव अभियान की निगरानी करने के लिए बधाई दी. उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं से एकजुट होकर राज्य के लोगों के लिए काम करने और घोषणा-पत्र में किए गए सभी वादों को लागू करने के लिए कहा ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति विकास कार्यों से लाभान्वित हो सके.
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पार्टी नेतृत्व को उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, जिसके फलस्वरूप चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित हुई है. उन्होंने कहा कि चुनाव जन कल्याण से संबंधित मुद्दों पर लड़े जाते हैं और कांग्रेस की विचारधारा का मुख्य केंद्र बिंदु जन कल्याण ही है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी नेताओं ने कड़ी मेहनत की और जन कल्याण की विचारधारा को जमीनी स्तर तक लोगों के बीच पहुंचाया.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई सरकार किए गए वायदों को पूरा कर लोगों को बेहतर सेवा और शासन देने का पूरा प्रयास करेगी. उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और केंद्रीय पार्टी नेतृत्व का पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पूरे चुनावी अभियान में सहयोग प्रदान करने तथा उचित मार्गदर्शन कर जीत सुनिश्चित करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अब नई सरकार प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेगी.
सभी विधायक राजस्थान भारत जोड़ो यात्रा के लिए रवाना: दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मिलेन के बाद कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली से राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं. देर शाम तक उनके राजस्थान के अलवर पहुंचने की उम्मीद है. कल सभी विधायक राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) में पैदल चलेंगे. दिल्ली से विधायक वॉल्वो बस में राजस्थान गए. 17 दिसंबर को सभी वापस दिल्ली लौटेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम सुखविंदर सिंह आज जाएंगे जयपुर, जानें 18 दिसंबर तक क्या रहेगा शेड्यूल