शिमला: 'बिहारी आर्किटेक्ट्स' वाले कथित बयान पर घमासान मचने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा बिहार के लोग हमारे भाइयों की तरह हैं. हिमाचल में इमारतों को हुए नुकसान के पीछे स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की गलती है. बाढ़ में हिमाचल में बिहार के लोग भी फंस गए थे, जिन्हें हमने हेलीकॉप्टर के जरिए निकाला है.
इमारतों के गिरने पर नीतिगत बदलाव को लेकर सवाल पर सुक्खू ने कहा अतीत में जल निकासी व्यवस्था पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया. अनुचित जल निकासी के कारण, पानी पहाड़ियों में रिसता रहता है, जिससे पहाड़ कमजोर हो जाते हैं. जब इस पहाड़ पर निर्माण होता है तो आपदा आने पर जान और माल का नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि राज्य में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निमाण में अभी एक साल का समय लगेगा.
गौरतलब है कि एक अखबार ने सीएम सुक्खू के हवाले से खबर प्रकाशित की थी, जिसके अनुसार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि प्रवासी आर्किटेक्ट, जिन्हें मैं 'बिहारी आर्किटेक्ट' कहता हूं, यहां आते हैं और फ्लोर पर फ्लोर का निर्माण करते हैं. वहीं, इस बयान के प्रकाशित होने के बाद सीएम सुक्खू को सोशल मीडिया पर भी निशाने पर आ गए हैं.
जिसके बाद इस कथित बयान का सीएम सुक्खू ने खंडन किया है. उन्होंने कहा "मैंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है. हिमाचल में आई आपदा में बिहार के भी लोग फंसे हुए थे, जिन्हें मैंने हेलीकॉप्टर से रेक्स्यू करवाया है. अभी भी लगभग 200 बिहार के लोग यहां फंसे हुए हैं. वे हमारे भाइयों की तरह हैं. सीएम ने माना कि यह स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की गलती है, वे सिर्फ मजदूर हैं".
सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल में आई आपदा के बाद बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मौसम साफ होने के साथ इसमें और तेजी आएगी. करीब 550 बाधित सड़कों को खोल दिया गया है. हेलीकॉप्टरों की मदद से भारी मशीनरी तैनात करने के बारे में विचार किया जा रहा है. ताकि बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोला जा सके. राज्य के हालात को देखते हुए सीएम सुक्खू ने मुख्य सचिव, एनएचएआई अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं.
सुक्खू ने कहा पौंग बांध का जलस्तर बढ़ने से ब्यास नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है, जिससे बाढ़ आ गई है. क्षेत्र में किसी जनहानि की खबर नहीं है. वायु सेना के Mi-17 और मोटर बोट का उपयोग करके लोगों को निकाल रहे हैं और करीब 2200 लोगों को निकाला गया है. राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
(ANI इनपुट)