शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकारी की कैबिनेट बैठक आज होगी. यह बैठक राज्य सचिवालय में दोपहर 3 बजे शुरू होगी. इस बैठक में शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्तियों को लेकर कोई फैसला सरकार कर सकती है. इसके अलावा कैबिनेट में बजट सत्र में मुख्यमंत्री की कई घोषणाओं पर भी मुहर लगने की संभावना है.
भर्तियों को लेकर हो सकता फैसला: रोजगार को लेकर बनी कैबिनेट सब कमेटी ने पहले शिक्षकों की अस्थाई भर्ती के प्रारूप पर चर्चा की थी, लेकिन इससे पहले कि इसको फाइनल किया जाता, इस पर बवाल मच गया. उसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अस्थाई शिक्षकों की भर्ती को लेकर इंकार किया था. उन्होंने कहा था सरकार लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्तियां करेगी. ऐसे में कैबिनेट में आज इन भर्तियों को लेकर कोई फैसला हो सकता है.
डॉक्टरों के खाली पदों को भरने पर हो सकता फैसला: इसके अलावा कई अन्य विभागों में खाली पड़े पदों को भरने को लेकर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है. सरकार स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के खाली पदों को भरने एवं वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती पर भी कोई निर्णय ले सकती है. सरकार ऊर्जा विभाग के माध्यम से विद्युत परियोजनाओं से संबंधित प्रस्तावों को भी अपनी मंजूरी दे सकती है. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री की बजट में कई घोषणाओं पर भी मुहर लगने की संभावना है. सरकार बजट की घोषणाओं को चरणबद्ध तरीके से करने की बात कर ही है. यही नहीं इस बैठक में आगामी सेब के सीजन में सेब की खरीद को लेकर बनाई जाने वाली योजना पर भी विचार विमर्श होने की संभावना है.
कल कर्नाटक जाएंगे सीएम सुखविंदर सिंह: कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अगले दिन यानी वीरवार को कर्नाटक में चुनावी प्रचार के लिए रवाना होंगे. हालांकि शिमला नगर निगम के चुनाव परिणाम भी इसी दिन आने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री दिन के समय जा सकते हैं. मुख्यमंत्री नगर निगम के चुनावों परिणामों के बाद पैदा हुई स्थिति पर नजर रखेंगे. हालांकि, कांग्रेस आश्वस्त है कि नगर निगम में वह काबिज होगी.
पार्टी नेताओं से रहेंगे संपर्क में: अगर कांग्रेस बहुमत से आती है तो नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर बनाने को लेकर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार पार्टी नेताओं से संपर्क में रहेंगे. अगर बीजेपी सत्ता में फिर से आती है उस हालात में भी इसको लेकर पूरी नजर रखेंगे. .मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में चुनावी प्रचार के बाद वापस दिल्ली आएंगे और वहां केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे. मुख्यमंत्री हिमाचल के कई अहम मसलों को केंद्रीय मंत्रियों के सामने रखेंगे.
ये भी पढ़ें : Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल में शराब ठेकों की नीलामी को लेकर आज फैसला, कैबिनेट मीटिंग में होगी चर्चा