शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कब कैसा फैसला कर लें, इसका अंदाजा अफसरशाही को भी नहीं लगता. अब सीएम सुक्खू ने रविवार 18 जून को कैबिनेट कॉल कर ली है. इस से अगले दिन यानी सोमवार से विभिन अहम मसलों पर बैठकों का दौर शुरू होगा. सीएम सुखविंदर सिंह 19 जून सोमवार से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कुछ विभागों के साथ विकास कार्यों से जुड़ी समीक्षा बैठकें करेंगे.
फिलहाल सीएम कार्यालय से मुख्य सचिव को कैबिनेट की तैयारी के लिए एजेंडा बनाने को कहा गया है. मुख्य चिंतन राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर होगा. वाटर सेस, राज्य में निवेश, बजट घोषणाओं की समीक्षा मुख्य एजेंडा रहेगा. लोन लिमिट कट करने को लेकर केंद्र के फैसले से उपजी स्थितियां विचार में रहेंगी.
कैबिनेट मीटिंग से पहले सीएम उद्योग जगत से जुड़े लोगों से दो बैठकें कर चुके हैं. वहीं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी आर्थिक हालात पर श्वेत पत्र लाने की तैयारियों से जुड़ी मीटिंग कर चुके हैं. इन बैठकों का आउटकम कैबिनेट में डिसकस होगा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई थी. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए थे. मंत्रिमंडल की बैठक में बिजली उत्पादक से राज्य में विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं पर जल उपकर लगाने के बारे में चर्चा के लिए सचिव, ऊर्जा, की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया था.
Read Also- Sirmaur Crime News: पति-पत्नी और वो! मृतक की Wife आरोपी से फोन पर करती थी घंटों बातें, लेकिन अब...
Read Also- Accident In Chamba: पठानकोट NH पर पलटा सेना का वाहन, चपेट में आने से 1 छात्र की मौत, ग्रामीण भड़के